आज होना है लोकसभा स्पीकर का चुनाव, जबकि विपक्ष के 5 सांसद वोट भी नहीं डाल सकेंगे, ये है वजह

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को आज चुनाव होना है, लेकिन यह पहले सरकार के पक्ष में जाता नजर आ रहा है। ऐसे इसलिए कि विपक्ष के सांसद पहले ही कम हैं और उसमें पांच सांसदों ने अभी शपथ ही नहीं ली है जिससे वह वोट नहीं कर सकेंगे। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 26, 2024 4:41 AM IST / Updated: Jun 26 2024, 07:54 PM IST

नेशनल डेस्क। संसद सत्र के तीसरे दिन आज लोक सभा स्पीकर का चुनाव होना निर्धारित किया गया है। 18 वीं लोकसभा में इस बार पहली बार इतिहास में लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होने जा रहा है। हांलाकि ये चुनाव भी खानापूर्ति से कम नहीं है। ऐसा इसलिए कि विपक्ष के पास ऐसे ही सांसद कम हैं और उसमें भी पांच सांसदों ने अभी तक संसद सदस्यता की शपथ भी ग्रहण नहीं की है तो वह भी वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए ये एकतरफा चुनाव विपक्ष को और पीछे ले जाता नजर आ रहा है। अब तक विपक्ष के 232 सांसदों में से 227 ने ही शपथ ग्रहण की है। 

शशि थरूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज चूके
आज होने वाले लोकसभा स्पीकर के चुनाव में जिन पांच सांसदों ने अभी तक लोकसभा की सदस्यता की शपथ नहीं ली है उनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के साथ ही टीएमसी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है ये दोनों ही लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त टीएमसी के ही दीपक अधिकारी और नुरुल इस्लाम के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद अफजल अंसारी शामिल हैं। वहीं दो निर्दलीय सांसदों का भी अभी शपथ ग्रहण करना बाकी रह गया है।

Latest Videos

पढ़ें कौन हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ने वाले K Suresh, 8 बार से हैं सांसद

मुख्तार अंसारी का भाई है अफजल अंसारी
अफजल अंसारी अपराधी से नेता बने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट ने अंसारी की जेल अवधि पर रोक लगाई थी। कोर्ट ने अंसारी को चार साल जेल की सजा सुनाई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफजल को चुनाव लड़ने के लिए जेल की अवधि पर रोक लगाई थी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो