पहले हंसे, समझाया, फिर भी नहीं माने अधीर रंजन, अंत में भड़क गए पीएम मोदी, कहा- अब ज्यादा हो रहा है

Published : Feb 10, 2021, 05:28 PM IST
पहले हंसे, समझाया, फिर भी नहीं माने अधीर रंजन, अंत में भड़क गए पीएम मोदी, कहा- अब ज्यादा हो रहा है

सार

लोकसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान एक वक्त ऐसा आया कि विपक्ष हंगामा करने लगा। पीएम मोदी ने एक-दो बार तो हंस कर टाल दिया। विपक्ष को समझाया, लेकिन विपक्ष नहीं माना और हंगामा करता रहा। तब पीएम मोदी भड़क गए और कहा कि अब ज्यादा हो रहा है अधीररंजन जी।  

नई दिल्ली. लोकसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान एक वक्त ऐसा आया कि विपक्ष हंगामा करने लगा। पीएम मोदी ने एक-दो बार तो हंस कर टाल दिया। विपक्ष को समझाया, लेकिन विपक्ष नहीं माना और हंगामा करता रहा। तब पीएम मोदी भड़क गए और कहा कि अब ज्यादा हो रहा है अधीररंजन जी।
 
पीएम मोदी ने कहा, दादा (अधीर रंजन चौधरी) ने भी भाषण किया और लगा कि वे बहुत अभ्यास करके आए होंगे। लेकिन प्रधानमंत्री बंगाल की यात्रा क्यों कर रहे हैं, वे इसमें ही लगे रहे। दादा के ज्ञान से वंचित रह गए। खैर, चुनाव के बाद आपके पास मौका होगा तो हमें मिलेगा। ये (बंगाल) कितना महत्वपूर्ण प्रदेश है, इसलिए तो कर रहे हैं। आपने इतना पीछे छोड़ दिया, इसलिए हम इसे प्रमुखता देना चाहते हैं। 

इससे पहले पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में अधीर रंजन चौधरी की ओर इशारा करते हुए पूछा, दादा ठीक हो? इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जी का भाषण भारत के 130 करोड़ भारतीयों की संकल्प शक्ति को प्रदर्शित करता है। विकट और विपरीत काल में भी ये देश किस प्रकार से अपना रास्ता चुनता है, रास्ता तय करता है और रास्ते पर चलते हुए सफलता प्राप्त करता है, ये सब राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में कही। हम उनका जितना आभार व्यक्त करें, उतना कम है।

जब पीएम ने कहा, अब ज्यादा हो रहा अधीर रंजन जी 
पीएम मोदी ने जब कांग्रेस पर निशाना साधा तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा किया। काले कानून वापस लो के नारे लगाए। इस पर पीएम मोदी ने कहा, आंदोलन कर रहे सभी किसान भाइयों का ये सदन भी और ये सरकार भी आदर करती है और आदर करती रहेगी. इसीलिए सरकार के वरिष्ठ मंत्री जब ये आंदोलन पंजाब में था तब भी और बाद में भी लगातार बात कर रहे हैं। इसी बीच विपक्ष का हंगामा लगातार देखते हुए पीएम मोदी ने नाराज होकर कहा कि अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है। मैं आपका सम्मान करता हूं।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम