किसान आंदोलन V/s मोदी: मांगा नहीं तो दिया क्यों? मोदी ने गिना दिए कई कानून, जो किसी ने नहीं मांगे थे

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून पर सरकार ने कई तर्क दिए। विपक्ष के यह कहने पर कि कानून नहीं मांगे थे, तो दिए क्यों? इस पर मोदी ने कई कानूनों का हवाल देकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी। हालांकि विपक्ष अपनी मांग अड़ा रहा और सदन से वॉक आउट कर गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2021 11:33 AM IST / Updated: Feb 10 2021, 05:23 PM IST

नई दिल्ली. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर जबर्दस्त तर्क दिए। विपक्ष के यह कहने पर कि कानून नहीं मांगे थे, तो दिए क्यों? इस पर मोदी ने कई कानूनों का हवाल देकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी। हालांकि विपक्ष अपनी मांग अड़ा रहा और सदन से वॉक आउट कर गया। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, ट्रिपल तलाक, दहेज आदि का जिक्र करते हुए कहा कि ये कानून भी किसी ने नही मांगे थे, फिर भी बनाए गए। लेना-देना आपकी मर्जी, किसी ने आपके गले तो नहीं मढ़ा! मोदी ने कहा कि सामंती दौर गया, जब सरकार को जनता को बिना मांगे देना होगा।

यह भी बोले मोदी

-पीएम मोदी ने कहा, कोरोनाकाल में 3 कृषि कानून भी लाए गए। ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही जरूरी है। बरसों से हमारा कृषि क्षेत्र चुनौतियां महसूस कर रहा था, उसे उबारने के लिए हमने प्रयास किया है। मैं देख रहा हूं कि  यहां पर कांग्रेस के साथियों ने चर्चा की कि वे कानून के कलर पर बहस कर रहे थे। ब्लैक है या व्हाइट। अच्छा होता कि वे उसके कंटेंट पर, उसके इंटेंट पर चर्चा करते ताकि देश के किसानों तक भी सही बात पहुंच सकती।

पीएम मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा, दादा (अधीर रंजन चौधरी) ने भी भाषण किया और लगा कि वे बहुत अभ्यास करके आए होंगे। लेकिन प्रधानमंत्री बंगाल की यात्रा क्यों कर रहे हैं, वे इसमें ही लगे रहे। दादा के ज्ञान से वंचित रह गए। खैर, चुनाव के बाद आपके पास मौका होगा तो हमें मिलेगा। ये (बंगाल) कितना महत्वपूर्ण प्रदेश है, इसलिए तो कर रहे हैं। आपने इतना पीछे छोड़ दिया, इसलिए हम इसे प्रमुखता देना चाहते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा, दादा आप चिंता ना करें, आपको बंगाल में टीएमसी से ज्यादा सीटें मिल जाएंगीं। मैंने आपको बता दिया। 

इससे पहले पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में अधीर रंजन चौधरी की ओर इशारा करते हुए पूछा, दादा ठीक हो? इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जी का भाषण भारत के 130 करोड़ भारतीयों की संकल्प शक्ति को प्रदर्शित करता है। विकट और विपरीत काल में भी ये देश किस प्रकार से अपना रास्ता चुनता है, रास्ता तय करता है और रास्ते पर चलते हुए सफलता प्राप्त करता है, ये सब राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में कही। हम उनका जितना आभार व्यक्त करें, उतना कम है। 

'अब ज्यादा हो रहा अधीर रंजन जी...जब टोकाटोकी से नाराज होकर बोले पीएम
पीएम मोदी ने जब कांग्रेस पर निशाना साधा तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा किया। काले कानून वापस लो के नारे लगाए। इस पर पीएम मोदी ने कहा, आंदोलन कर रहे सभी किसान भाइयों का ये सदन भी और ये सरकार भी आदर करती है और आदर करती रहेगी. इसीलिए सरकार के वरिष्ठ मंत्री जब ये आंदोलन पंजाब में था तब भी और बाद में भी लगातार बात कर रहे हैं। इसी बीच विपक्ष का हंगामा लगातार देखते हुए पीएम मोदी ने नाराज होकर कहा कि अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के पीलीभीत में बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरः बह गया रेलवे ट्रैक, सड़क-गेट पर दिखे मगरमच्छ
Puri Jagannath Rath Yatra 2024 में क्या हुआ जो मच गई अफरा तफरी, श्रद्धालु की हुई मौत
Odisha: पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में भगदड़ जैसे हालात, कई लोग घायल... जानें पूरी अपडेट
गजब हो गया भाई! मालकिन ने अपने डॉगी को पहनाया 2.5 लाख का हार, जानें क्यों...
उत्तराखंड में पहाड़ों से आ रही आफत! सड़के बनीं झरना और लोगों की बढ़ी टेंशन । Uttarakhand Flood