स्किन टू स्किन फैसला: बॉम्बे हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, आरोपी को बरी करने का मामला

Published : Feb 10, 2021, 04:06 PM IST
स्किन टू स्किन फैसला: बॉम्बे हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई,  आरोपी को बरी करने का मामला

सार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 12 साल की बच्ची के यौन शोषण करने के अपराध में 39 साल के शख्स को पॉस्को एक्ट का दोषी नहीं मानते हुए बरी कर दिया था। जबकि निचली अदालत ने उसे तीन साल की सजा सुनाई थी। तब से यह मामला तूल पकड़ा हुआ है।

 

मुंबई. 12 साल की बच्ची के यौन शोषण मामले में 39 वर्षीय आरोपी को बरी करने का मामला फिर से सुर्खियों में है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे पॉस्को एक्ट के तहत नहीं माना था। यह मामला 'स्किन-टू-स्किन' फैसले (Skin To Skin Judgment) के नाम से जाना जाता है। अब इस मामलें में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आरोपी की जमानत पर रोक लगा दी थी।

यह है सुप्रीम कोर्ट ने
हालांकि प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एसए बोबडे ने कहा कि इस याचिका का कोई मतलब नहीं है, जबकि सरकार खुद इस मामले पर गौर कर रही है। चूंकि यह आपराधिक मामला है, इसलिए इस पर नोटिस जारी कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की वकील गीता लूथरा ने याचिका पर विचार की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि महिलाओं को प्रभावित करने वाले ऐसे कानूनों पर पुनर्विचार होना चाहिए।

इस बीच अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया कि आरोपी जेल में ही है। अटार्नी जनरल, राष्ट्रीय महिला आयोग, यूथ बार एसोसिएशन और स्त्री शक्ति संगठन आदि ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने की मांग की है। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट के 'स्किन-टू-स्किन' फैसले पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही 27 जनवरी को रोक लगा चुका है। बॉम्बे हाईकोर्ट से आरोपी को बरी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो हाईकोर्ट से विस्तृत जानकारी तलब करेंगे। यह मामला अटॉर्नी जनरल ने उठाया था। आरोपी को यह कहकर बरी कर दिया गया था कि उसका बच्ची के साथ सीधा शारीरिक संपर्क नहीं हुआ है। इसका मतलब यह  POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट के तहत यौन शोषण की श्रेणी में नहीं आता है। यह आदेश हाईकोर्ट की नागपुर बेंच की जज पुष्पा गनेडीवाला ने 19 जनवरी को सुनाया था। 

  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?