Lok Sabha Security Breach: 4 साल से चल रही थी साजिश, जानें घटना से जुड़े 10 बड़े फैक्ट्स

Published : Dec 14, 2023, 08:06 AM IST
loksabha

सार

लोकसभा की हाई सिक्योरिटी में सेंध लगाकर सदन में अराजकता फैलाने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1 आरोपी अभी फरार चल रहा है। 

Lok Sabha Security Breach. लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की एंटी-टेरर सेल ने अभी तक 6 लोगों से पूछताछ की है। इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बड़े घटनाक्रम से जुड़े 10 फैक्ट्स के बारे में जानें।

लोकसभा सुरक्षा चूक से जुड़े 10 बड़े फैक्ट्स

  1. इस घटना में कुल 6 लोग इंवाल्व हैं और इनमें से सागर शर्मा, मनोरंजन डी ने सदन के भीतर पीले धुएं वाला कनस्टर फेंके थे। वहीं नीलम देवी और आमोल शिंदे ने लोकसभा के बाहर धुंआ फेंका था। सभी को हिरासत में लिया गया है।
  2. अन्य गिरफ्तार लोगों में ललित झा और विकी शर्मा हैं और दोनों लोग गुरूग्राम के रहने वाले हैं। ललित झा पर आरोप है कि वह वीडियो बना रहा था औ बाकी लोग धुंए वाला कनस्तर फेंक रहे। विकी शर्मा ने सभी को रहने की जगह मुहैया कराई थी।
  3. दिल्ली पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप का नाम भगत सिंह फैन ग्रुप है और सभी इसी से कनेक्टेड हैं।
  4. यह सभी लोग करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे और उसी समय इसकी प्लानिंग की गई थी। इनके बीच दूसरी मीटिंग करीब 9 महीने पहले की गई और तय हुआ कि क्या और कैसे करना है।
  5. सूत्रों की मानें को इसी साल जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया और पार्लियामेंट में जाने की कोशिश की थी। फिर उसने सुरक्षा जांच के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा की और रविवार को फिर दिल्ली पहुंचा। वह गुरूग्राम में विकी के घर रूका था।
  6. आरोपी आमोल शिंदे ने महाराष्ट्र के अपने होम टाउन में स्मोक कनस्तर चलाने की जानकारी ली। इसके इंडिया गेट पर मीटिंग के दौरान सभी को यह कनस्तर डिस्ट्रीब्यूट किए गए।
  7. सभी 6 लोग लोकसभा के अंदर जाना चाहते थे लेकिन सिर्फ सागर शर्मा और मनोरंजन डी को ही अंदर जाने की अनुमति मिल पाई। यही वजह थी कि दो लोग ही अंदर जा पाए।
  8. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान स्मोकिंग कनस्तर फेंके गए जिसकी वजह से पूरे सदन में पीला धुंआ फैल गया। दोनों ने विजिटर्स गैलरी से सदन में छलांग लगाई और फिर पीला धुआं फेंका। वे स्पीकर चेयर की तरफ जाना चाहते थे।
  9. छलांग लगाने के बाद कुछ सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। वहीं संसद के बाहर नीलम और अमोल ने गैस कनस्तर फेंके और अराजकता फैलाने की कोशिश की।
  10. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर सेल ने 6 आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोबारा कार्यवाही शुरू की और सांसदों से कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम आजाद कई विरोध प्रदर्शनों में हुई है शामिल, पहले भी गई है थाना

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें