अर्जुन पुरस्कार की रेस में मोहम्मद शामी, विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए मिल सकता है इनाम

Published : Dec 13, 2023, 11:25 PM ISTUpdated : Dec 13, 2023, 11:37 PM IST
mohammed shami

सार

बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है। शामी ने विश्व कप 2023 में सिर्फ सात मैच खेलकर 24 विकेट लिए थे। 

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को खास इनाम मिल सकता है। वह देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार के की रेस में हैं। उनके नाम की अनुशंसा की गई है। शामी भारत के सभी प्रारूपों के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

शामी की सिफारिश बीसीसीआई ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए की है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 33 साल के शामी ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। शामी विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे। सिर्फ सात मैच खेलकर उन्होंने 24 विकेट लिए थे। शुरू के चार मैच में शामी को टीम में जगह नहीं मिली थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकते हैं शामी

शामी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में खेलने का मौका मिल सकता है। पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे मैच होगा। यह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा गेम 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, नहीं काम आई रिंकू सिंह की पारी

मंत्रालय ने इस साल के खेल पुरस्कारों पर फैसला लेने के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज एएम खानविलकर इस समिति के प्रमुख होंगे। इस समिति में उनके अलावा छह पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट हैं। हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, पूर्व पैडलर कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी पैनल का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- WPL 2024: नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की टीमें पूरी, काशवी गौतम-एनाबेल सदरलैंड के लिए लगी 2-2 करोड़ की बोली

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें