सार

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। बारिश से बाधित मैच में अफ्रीकी टीम ने आसानी से रन चेस कर लिया और भारत को हरा दिया।

 

IND vs SA T20. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला टी20 मैच जहां बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका, वहीं दूसरे टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है और सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से बेहतरीन पारी खेलने वाले रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी काम नहीं और दक्षिण अफ्रीका ने 7 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह से अफ्रीकी टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है।

भारत ने बनाए थे 180 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट 180 रन बनाए। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद भी कोई बल्लेबाज नहीं टिका लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने पारी संभाली। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो रिंकू सिंह ने सिर्फ 39 गेंद पर नाबाद 68 रन बना डाले। तिलक वर्मा ने 20 गेंद पर 29 रनों की ठीक पारी। अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि तबरेज शम्सी 18 रन देकर 1 विकेट और कप्तान मार्करम ने भी 1 विकेट हासिल किया।

 

 

कैसे जीती साउथ अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका के सामने बारिश से बाधित मैच के बाद 15 ओवर में 152 रन बनाने का टार्गेट मिला। रेजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंद पर 49 रन, एडन मार्करम ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए। जबकि डेविड मिलर ने 12 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली और 7 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से 10 की औसत से रन बनाने शुरू किए और वे लगातार मोमेंटम बनाए रखे। भारत की तरफ से गेंदबाज मुकेश कुमार ने 34 रन देकर 2 विकेट, कुलदीप यादव ने 26 रन देकर 1 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

सिक्सर-सिक्सर या फिक्सर-फिक्सर...जानें गौतम गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई का असली सच क्या?