ध्वनिमत से ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा के स्पीकर, तालियों के साथ सांसदों ने दी बधाई

ओम बिरला को फिर से लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। ध्वनिमत से ही फैसला हो गया। विपक्ष ने के सुरेश को चुनाव में उतारा था। 

नेशनल न्यूज। 18वीं लोकसभा में ओम बिरला को फिर से स्पीकर चुन लिया गया है। स्पीकर का चुनाव का फैसला ध्वनिमत से ही हो गया। विपक्ष की ओऱ से के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उतारा गया था। हांलाकि चुनाव में केंद्र के ओम बिरला का स्पीकर चुना जाना तय ही माना जा रहा था लेकिन फिर भी प्रक्रिया पूरी की गई।  

एनडीए ने ओम बिरला तो विपक्ष ने के सुरेश का नाम रखा
भाजपा सांसद और एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। 2019 में भी ओम बिड़ला ही लोकसभा सांसद के रूप में चुने गए थे। इससे पूर्व पीएम मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और समेत अन्य नेताओं ने अपना समर्थन दिया। विपक्ष की ओर से के. सुरेश का नाम रखा गया।  

Latest Videos

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कार्रवाई आगे बढ़ाई
दोनों पक्षों की ओर से स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार दिए जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया। महताब ने दोनों नाम को सांसदों के सामने रखा। इसके बाद ध्वनि मत से ही स्पीकर पद के लिए फैसला हो गया। ओम बिड़ला ध्वनि मत के आधार पर फैसला कर लिया गया। स्पीकर नियुक्त किए जाने के बाद ओम बिरला को आसन तक लेकर पीएम मोदी और संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजूजू समेत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी गए। ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा