
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव (Lok Sabha Speaker Election) बुधवार को हुआ। ओम बिरला फिर से स्पीकर बनें। इस बीच सोशल मीडिया पर लोजपा (रामविलास) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) और एक्ट्रेस व भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का वीडियो वायरल हो गया है।
यह वीडियो दोनों के संसद भवन में प्रवेश के दौरान का है। इसमें दोनों के बीच खास केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिराग पासवान पहले से सदन में प्रवेश के लिए बने गेट पर खड़े थे। इसी दौरान कंगना सीढ़ियां चढ़ते हुए पहुंचती हैं।
चिराग पहले कंगना से हाथ मिलाते हैं फिर उन्हें गले लगाते हैं। कंगना भी चिराग के कमर में हाथ डालते हुए गले लगती हैं। इसके बाद बातें करते हुए दोनों सदन की ओर बढ़ने लगते हैं। मीडिया के लोगों द्वारा टोके जाने पर वे फोटो खिंचवाने के लिए रुकते हैं। इस दौरान कंगना चिराग से मानों कोई सवाल पूछती हैं। थोड़ी देर ठहरने के बाद दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालते हैं और लोकसभा कक्ष की ओर बढ़ जाते हैं।
चिराग पासवान ने विपक्ष को दिखाया आईना
ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद चिराग पासवान ने सदन में बोलते हुए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही डिप्टी स्पीकर पद की मांग किए जाने को लेकर विपक्ष को आईना दिखाया। चिराग ने कहा, "कई बार विपक्ष के द्वारा कई बातें कही जाती हैं। मैं इतना जरूर आग्रह करूंगा। जब आप एक उंगली किसी की तरफ उठाते हैं तो बाकी की उंगलियां आपकी तरफ होती हैं।"
यह भी पढ़ें- संसद में नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी ने मिलाया हाथ, ओम बिरला को आसन तक ले गए, देखें 10 खास तस्वीरें
चिराग ने कहा, “जब आप सत्ता पक्ष से किसी आचरण की उम्मीद रखते हैं तो वही उम्मीद हम लोग भी आपके राज्य में रखते हैं। कई राज्य के ऐसे उदाहरण हैं। मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा। पर आप जब स्पीकर के पद की बात करते हैं, डिप्टी स्पीकर के पद की बात करते हैं तो कई राज्य ऐसे हैं जहां स्पीकर का पद और डिप्टी स्पीकर का पद आपके पास है।”
यह भी पढ़ें- ओम बिरला को फिर से चुना गया लोकसभा का स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ फैसला, संसद में तालियों के साथ दी गई बधाई
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.