- Home
- National News
- 10 बेस्ट मूमेंटः स्पीकर तो बन गए ओम बिरला लेकिन जहन में कैद हो गई मोदी-राहुल गांधी की वो तस्वीर
10 बेस्ट मूमेंटः स्पीकर तो बन गए ओम बिरला लेकिन जहन में कैद हो गई मोदी-राहुल गांधी की वो तस्वीर
ओम बिरला (Om Birla) दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker election) बने। पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें आसन तक ले गए। इस दौरान नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया।
- FB
- TW
- Linkdin
लोकसभा अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने तक ओम बिरला सदन की पहली पंक्ति में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ बैठे थे।
चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने घोषणा किया कि ओम बिरला आएं और अपना आसन ग्रहण करें। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कुर्सी से उठे और ओम बिरला की ओर बढ़े।
नरेंद्र मोदी ओम बिरला के पास पहुंचे। इस दौरान ओम बिरला अपनी कुर्सी से उठ गए थे। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओम बिरला के पास पहुंचे तो नरेंद्र मोदी ने उन्हें इशारे में पास आकर बधाई देने के लिए कहा।
राहुल गांधी ओम बिरला के करीब पहुंचे और हाथ मिलाया। नरेंद्र मोदी भी एकदम बगल में मौजूद थे।
राहुल गांधी ने पहल करते हुए नरेंद्र मोदी की ओर हाथ बढ़ाया। पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ राहुल गांधी से हाथ मिलाया।
हाथ मिलाने के बाद नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को इशारे में साथ चलने के लिए कहा। वहीं पास में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।
ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी की ओर बढ़े। उनके साथ नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और किरेन रिजिजू चल रहे थे।
ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे तो पहले से बैठे प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा, 'आपका चेयर है, आप संभालें।' इसके बाद वह कुर्सी से उठ गए। ओम बिरला ने भर्तृहरि महताब से हाथ मिलाया।
ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फिर उनसे हाथ मिलाया।