राहुल गांधी को ओम बिरला ने क्यों बहुत बुरी तरह डांटा, कहा- आपका तरीका बहुत गलत है, देखें वीडियो

Published : Jul 02, 2024, 04:32 PM ISTUpdated : Jul 02, 2024, 06:02 PM IST
Om Birla

सार

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान हंगामा और नारेबाजी करने के लिए ओम बिरला ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई। 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi speech in Parliament) मंगलवार को लोकसभा में बोल रहे हैं। पीएम ने अपनी बात शुरू की तभी विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी दलों के सांसद नारेबाजी करते रहे। विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी नारेबाजी और हंगामा करने में पीछे नहीं थे, जिससे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) उनपर भड़क गए।

ओम बिरला ने राहुल गांधी को बहुत बुरी तरह डांटा। उन्होंने पहले इशारा किया, जिसे देख भाषण दे रहे नरेंद्र मोदी रुके और अपनी सीट पर बैठ गए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई। ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा, "ये तरीका ठीक नहीं है आपका। ऐसे संसद की गरिमा बनाकर रखेंगे आप। आपको गरिमा नहीं सदन की। गलत तरीका है आपका।"

 

 

ओम बिरला ने राहुल गांधी से बोले- गलत तरीका है आपका

हंगामा और नारेबाजी के चलते ओम बिरला ने गुस्से में राहुल गांधी से कहा, “ये क्या तरीका है। नो..., संसद के अंदर गरिमा बनाकर रखें आप। आप गरिमा को तोड़ना चाहते हैं। पीछे क्या देख रहे हैं आप। पीठ दिखा रहे हैं। आपको सदन की गरिमा नहीं है। आप लोगों को बेल में आने के लिए डायरेक्शन देते हैं। ये विपक्ष के नेता हैं आप? नो..., गलत तरीका है आपका।”

यह भी पढ़ें- Video: 2014 से पहले कौन से 7 शब्द सुनाई देते थे...पीएम मोदी ने हंसते हुए लोकसभा में बताया

न्याय दो-न्याय दो चिल्लाता रहा विपक्ष

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। विपक्ष न्याय दो-न्याय दो चिल्लाता रहा। वी वांट जस्टिस के नारे लगाए जाते रहे। कान में हेडफोन लगाए नरेंद्र मोदी बेधड़क बोलते रहे। चीखते-चिल्लाते विपक्ष की ओर सरकार के एक भी सांसदों ने देखा तक नहीं।

यह भी पढ़ें- Video: 'बालक बुद्धि और शोले फिल्म की मौसी' कांग्रेस की 99 सीटों पर पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

8th Pay Commission Alert: 12 फरवरी को बड़ा टकराव, क्या और क्यों ठप हो जाएंगी सरकारी सेवाएं?
बिना बिजली-बिना मशीन! 40 रुपये का कार्ड बताएगा दूध असली है या नकली-UP के युवक का कमाल