लोकसभा से फिर 3 सांसदों का हुआ संस्पेंशन, अबतक 146 संसद सदस्य हो चुके निलंबित

Published : Dec 21, 2023, 03:45 PM ISTUpdated : Dec 21, 2023, 08:39 PM IST
parliament

सार

संसद से अबतक कम से कम 146 सांसदों का सस्पेंशन हो चुका है।

Parlaiment Winter session: लोकसभा से गुरुवार को तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद दीपक बैज,  नकुलनाथ और डीके सुरेश को सस्पेंड कर दिया है। डीके सुरेश, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई हैं तो नकुलनाथ, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे हैं। तीनों सांसदों पर नियम विरुद्ध बर्ताव करने का आरोप है। संसद से अबतक कम से कम 146 सांसदों का सस्पेंशन हो चुका है। निचले सदन से निलंबित सांसदों की संख्या अब 100 तक पहुंच चुकी है। बुधवार को भी दो सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था।

दरअसल, लोकसभा में हुई सिक्योरिटी ब्रीच के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अड़े विपक्षी सांसदों को लगातार निलंबित किया जा रहा है। संसदीय इतिहास में यह सत्र का सबसे बड़ा निलंबन है। अकेले लोकसभा में 100 सांसदों का निलंबन हो चुका है। जबकि राज्यसभा से 46 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

इस संस्पेंशन के बीच राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का भी मामला तूल पकड़ा था। निलंबन के बाद प्रदर्शन कर रहे सांसदों में टीएमसी सांसद ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। वहां मौजूद राहुल गांधी वीडियो शूट कर रहे थे। इसको उप राष्ट्रपति ने अपना इंसल्ट करार देते हुए जाट और किसान समुदाय से होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है, यह कहा था। हालांकि,विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सांसदों का निलंबन बिना किसी चर्चा के प्रमुख विधेयकों को पारित करने की सरकार की चाल है।

संसद में विपक्ष के कितने सांसद बचे?

देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं। इसमें 21 सीटें फिलहाल खाली हैं। लोकसभा की मौजूदा ताकत 522 सांसदों की है। इन 522 सांसदों में बीजेपी व उसके सहयोगी दलों की संख्या 323 है। लोकसभा में विपक्ष के 142 सांसद हैं। इसमें से 67 प्रतिशत को सस्पेंड कर दिया गया है। अब केवल 42 विपक्षी सांसद ही निचले सदन में बचे हुए हैं।लोकसभा से 100 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को 33 लोकसभा सांसद तो मंगलवार को 49 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड किया गया जबकि बीते हफ्ते 13 सांसदों को निलंबित किया। 20 व 21 दिसंबर को पांच सांसदों को सस्पेंड किया गया।

100 से भी कम विपक्ष के सांसद बचे

इसी तरह राज्यसभा में विपक्ष के पास 100 से भी कम सांसद बचे हैं जो सत्तापक्ष के विरोध में हैं। विपक्ष के कई सांसद जिसमें आंध्र की वाईएसआर कांग्रेस है या बीजे जनता दल जैसे संगठन, वह बीजेपी के समर्थन में सदन में हैं। दरअसल, राज्यसभा में 250 सांसद हैं। कुछ सीटें खाली हैं। वर्तमान में 238 सांसद हैं जिसमें 93 अकेले बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं। विपक्ष के सदस्यों में 46 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। ऐसे में अब 100 से कम विपक्षी सांसद बचे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव ने कसा तंज-जनप्रतिनिधियों के साथ हो चुका अब जनता की बारी

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम