अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः ओम बिरला ने परिवार संग किया योगाभ्यास, बोले-स्वस्थ जीवन-स्वस्थ समाज के लिए अपनाएं योग

Published : Jun 21, 2021, 04:58 PM ISTUpdated : Jun 21, 2021, 05:07 PM IST
अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः ओम बिरला ने परिवार संग किया योगाभ्यास, बोले-स्वस्थ जीवन-स्वस्थ समाज के लिए अपनाएं योग

सार

सोमवार को सुबह बिरला ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास के लॉन में अपनी पत्नी श्रीमती अमिता बिरला और पुत्री के साथ योगाभ्यास किया । 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश-दुनिया में लोगों ने उत्साहपूर्वक योग किया। आम आदमी से लेकर वीवीआईपी तक निरोग रहने के लिए योग को अपनाने में उत्साह दिखाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने परिवार संग दिल्ली स्थित आवास में योग किया। देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपील किया कि वे स्वस्थ जीवन जीने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग एक संपूर्ण पद्धति है जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन करती है और समाज को संतुलित वातावरण और शांति के पथ पर अग्रसर करती है। सोमवार को सुबह ओम बिरला ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास के लॉन में पत्नी अमिता बिरला और बेटी के साथ योगाभ्यास किया। 

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः 21 जून को क्यों मनाया जाता है, क्या है इस दिन की मान्यता?

योगाभ्यास के बाद वैक्सीनेशन का लिया जायजा

इसके बाद, लोक सभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन का जायजा लिया। उन्होंने नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और जाकिर हुसैन मार्ग पर संसद सदस्यों, उनके परिवार के सदस्यों और पर्सनल स्टाफ के लिए कार्यरत वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया। 

वैक्सीनेशन का जायजा लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला ने कहा कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का प्रभावी साधन है। केन्द्र और राज्य सरकारें टीकाकरण अभियान के दायरे का विस्तार कर रही हैं। इससे कोविड-19 को जल्द से जल्द समाप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने संसद सदस्यों से अपील की कि वे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें।

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः भारत के वह योग गुरु जिन्होनें देश-विदेश में इसे बनाया लोकप्रिय

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल