न्यू ईयर 2026 के पहले ही दिन महंगाई को लेकर झटका लगा है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गई। इसका सीधा असर तमाम चीजों पर देखने को मिलेगा। कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में वृद्धि के चलते खाने-पीने की चीजे भी महंगी होंगी। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम जस के तस हैं। वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 111 रुपए की वृद्धि की गई।