Good News: अब सस्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें मेट्रो सिटीज में कितनी हुई कीमत

न्यू ईयर आने से पहले ही इस बार सरकार ने खुशखबरी दे दी है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में सरकार ने कटौती कर दी है। हालांकि ये कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए की गई है। जानें क्या हुआ बदलाव.. 

Yatish Srivastava | Published : Dec 22, 2023 6:22 AM IST

नई दिल्ली। नया साल आने वाला है इससे पहले ही सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को खुशखबरी दे दी है। सरकार ने महंगाई से राहत देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी कर दी है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

सरकार ने नए साल पर गुड न्यूज देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है। अब उपभोक्ताओं को 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 39.50 रुपये कम कीमत पर मिल सकेंगे। जबकि 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मेट्रो सिटीज इतनें में मिलेगा गैस सिलेंडर
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में आई गिरावट के बाद अब दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा। अभी तक इसकी कीमत 1796.50 रुपये थी। मुंबई में जो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पहले 1749 रुपये में मिलता था अब वह 1710 रुपये में उपलब्ध होगा। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत मिली है। यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1908 रुपये से घटकर 1868.50 रुपये हो गए हैं।  इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1929 रुपये में मिलेंगे जो पहले 1968 रुपये में थे। 

नवंबर में बढ़े थे गैस सिलेंडर के दाम
नवंबर 2023 में ही सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया था। एक नवंबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 103 रुपये बढ़ाए गए थे। हालांकि अब दिसंबर में 50 रुपये कीमत कम करने से उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली है। 

अगस्त में हुई थी रसोई गैस की कीमतों में कटौती
रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। बीते अगस्त माह में 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की गई थी। 

 

Share this article
click me!