LPG Cylinder Price Hike 2025: मिडिल क्लास और उज्जवला लाभार्थियों पर महंगाई की मार, रसोई गैस ने बिगाड़ा किचन का बजट

सार

LPG Price Hike April 2025: उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) और सामान्य ग्राहकों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 महंगा हुआ, वहीं पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी लेकिन उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा असर। जानिए पूरी जानकारी।

 

LPG Price Hike: अप्रैल 2025 की शुरुआत के साथ ही आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी।

तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को कहा कि 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अब उज्ज्वला योजना के तहत ₹500 से बढ़कर ₹550 का हो गया है जबकि सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए यह ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गया है।

Latest Videos

पेट्रोल-डीजल पर भी बढ़ी एक्साइज ड्यूटी लेकिन उपभोक्ता पर नहीं आएगा बोझ

सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty on Petrol Diesel) में भी इजाफा किया है। पेट्रोल पर ड्यूटी ₹13 प्रति लीटर और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर कर दी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा।

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक कि नए दरें 8 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए यह एक्साइज ड्यूटी कंपनियां खुद वहन करेंगी और खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

कमर्शियल LPG पर पिछले हफ्ते मिली थी राहत

बीते सप्ताह ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की गई थी। इससे होटल, रेस्तरां और अन्य व्यवसायिक संस्थानों को थोड़ी राहत मिली थी।

जनता पर दोहरी मार

जहां एक ओर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी लंबे समय बाद राहत की उम्मीद कर रहे थे, वहीं अब 50 रुपये की यह बढ़ोतरी उन्हें फिर से चिंता में डाल सकती है। तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) पर एक्साइज का बोझ डालने के बावजूद घरेलू बजट पर असर पड़ना तय है।

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare