लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले थल सेना प्रमुख नियुक्त, 1 मई को संभालेंगे पदभार

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। केंद्र सरकार ने उनकी जगह पर भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) को भारतीय सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) को भारतीय सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया। वह 1 मई को अपना नया कार्यालय संभालेंगे। 29वें सेना प्रमुख मनोज पांडे कोर ऑफ इंजीनियर्स से थल सेनाध्यक्ष बनने वाले पहले अधिकारी होंगे। वह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे। नरवणे 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं।

रक्षा अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। मनोज पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। दिसंबर 1982 में पांडे को कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी।

Latest Videos

अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे मनोज पांडे 
दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था। इस सेना ने ऑपरेशन पराक्रम चलाया था, जिसमें पश्चिमी सीमा पर सैनिकों और हथियारों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई थी। अपने 39 साल के सैन्य करियर में लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला है। इसमें वेस्टर्न थियेटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी पर एक इनफेंट्री ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक माउंटेन डिवीजन और नॉर्थइस्ट में एक कॉर्प्स एक कोर की कमान शामिल है। पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे।

यह भी पढ़ें- समुद्र में अकसर आने वाले चैलेंज से कैसे निपटा जाए, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना ने भारत आकर ली ट्रेनिंग

सीडीएस पर अभी तक नहीं हुआ फैसला
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर से सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) का पद खाली है। हेलिकॉप्टर हादसे में पिछले सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए थे। इसके बाद से यह पद खाली है। सेना प्रमुख जनरल नरवणे को सीडीएस पद के लिए सबसे मुख्य दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन सरकार ने अभी तक इस संबंध में फैसला नहीं लिया है। नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नए सीडीएस के नाम की घोषणा भी जल्द हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts