
Munich Delhi Flight: म्यूनिख से दिल्ली आए लुफ्थांसा एयरलाइन की ए380 एयरक्राफ्ट नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा का शिकार होते-होते बचा। एयरक्राफ्ट के एक पहिए में आग लग गई थी। लैंडिंग के समय विमान में करीब 490 पैसेंजर सवार थे। हालांकि, पहिए में लगी आग के बाद उसे कंट्रोल्ड तरीके से लैंड करा लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इन्वेस्टिगेशन की आवश्यकता और जरूरी पार्ट्स की अनुपलब्धता की वजह से एयरलाइन की दिल्ली से म्यूनिख वापसी की फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, लुफ्थांसा एयरलाइन का एक विमान सोमवार को म्यूनिखर से नई दिल्ली पहुंचा था। म्युनिख-नई दिल्ली फ्लाइट में 490 पैसेंजर्स थे। सोमवार की रात में नई दिल्ली में लैंडिंग के वक्त अचानक से पहिया में आग लग गई। आग लगने से पूरा सिक्योरिटी अलर्ट पर आ गई। हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सारे पैसेंजर्स को सुरक्षित उतारा गया।
वापस जाने वाली फ्लाइट कैंसिल
लुफ्थांसा एयरलाइन की नई दिल्ली टू म्यूनिख की फ्लाइट को इस हादसा के बाद कैंसिल कर दिया गया। एयरलाइन ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन और तमाम पार्ट्स की अनुपलब्धता की वजह से वापसी की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। एयरलाइन ने फ्लाइट कैंसिल, वापसी की फ्लाइट के कुछ देर पहले की है। यात्रियों के अनुसार, बोर्डिंग पास जारी किए जाने के बाद पूरी फ्लाइट को ही कैंसिल कर दिया गया है।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एलएच762 दिल्ली में सुरक्षित उतरा है। नियंत्रित लैंडिंग के बाद स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की कमी के कारण विमान का कुछ समय के लिए टेक्निकल रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है। लुफ्थांसा में सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लुफ्थांसा के प्रवक्ता के अनुसार, विमान डीएआईएमसी अब 3 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से म्यूनिख के लिए उड़ान एलएच 763 का ऑपरेशन शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.