Video: 'बालक बुद्धि और शोले फिल्म की मौसी' कांग्रेस की 99 सीटों पर पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर मिली जीत का जिक्र करते हुए शोले फिल्म की मौसी का किस्सा सुनाया। उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी को बालक बुद्धि का आदमी बताया।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभा में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस द्वारा 99 सीटें जीतने का जिक्र किया और शोले फिल्म की मौसी का किस्सा सुनाया। उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी को बालक बुद्धि का आदमी बताया।

कांग्रेस को मिला विपक्ष में बैठने का जनादेश

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 के चुनाव में इस कांग्रेस के लिए देश की जनता ने जनादेश दिया है। इस देश का जनादेश है कि आप वहीं बैठिए। विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाएं तो चीखते रहो-चिल्लाते रहो। कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरे सबसे हार है। तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती। जनता के आदेश को सिर आंखों पर चढ़ाती। आत्ममंथन करती, लेकिन ये तो शीर्षासन करने की दिशा में लगे हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसकी इकोसिस्टम दिन रात बिजली जलाकर हिन्दुस्तान के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है। आदरणीय सभापति जी, ऐसा क्यों हो रहा है। मैं जरा अपने सामान्य जीवन के अनुभव से बताता हूं।"

छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला और गिर गया

पीएम ने कहा, "कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला और अगर वो बच्चा गिर जाता है, साइकिल से लुढ़क जाता है, रोने लगता है तो कोई बड़ा व्यक्ति उसके पास आकर बोलता है देखो चींटी मर गई। देखो चिड़िया उड़ गई। अरे देखो तुम तो बहुत बढ़िया साइकिल चलाते हो। अरे तुम तो गिरे नहीं हो। ऐसा करके उसका ध्यान भटकाकर मन बहला देते हैं। आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है।"

 

 

कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी में शोले फिल्म को पीछे छोड़ा

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले की वो मौसी याद होगी। तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी ये मोरल विक्ट्री है न। अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आईं हैं, पर हीरो तो है न। अपनी पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी, पार्टी अभी सांसे तो ले रही है। मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ।”

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को ओम बिरला ने क्यों बहुत बुरी तरह डांटा, कहा- आपका तरीका बहुत गलत है, देखें वीडियो

सहानुभूति पाने के लिए चल रहा बालक बुद्धि का खेल

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल सहानुभूति पाने के लिए एक नई ड्रामेबाजी शुरू की गई है। नया खेल खेला जा रहा है। मैं एक किस्सा सुनाता हूं। एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा। उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया। बच्चा कहने लगा मां आज स्कूल में मुझे मारा गया। आज स्कूल में मुझे उसने मारा, इसने मारा और जोर-जोर से रोने लगा। मां परेशान हो गई। मां ने पूछा कि बेटा बात क्या थी, लेकिन वो बता नहीं रहा था सिर्फ रो रहा था मुझे मारा, मुझे मारा।"

 

 

उन्होंने कहा, “बच्चा ये नहीं बता रहा था कि आज स्कूल में उसने किसी बच्चे को मां की गाली दी थी, किसी बच्चे की किताबें फाड़ दी थी, टीचर को चोर कहा था, किसी का टिफिन चुराकर खा गया था। हमने सदन में कल यही बचकाना हरकत देखी है। कल यहां बालक बुद्धि का खेल चल रहा था। मुझे मारा गया। मुझे इसने मारा, उसने मारा, यहां मारा, वहां मारा, ये चल रहा था। सहानुभूति हासिल करने के लिए ये नया ड्रामा चलाया गया है। ये हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं। ये ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको देश की सुप्रीम कोर्ट पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है। इनपर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान करने का मुकदमा है। इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा करने का मुकदमा चल रहा है। इनपर झूठ बोलने के गंभीर आरोप हैं।”

यह भी पढ़ें- Video: 2014 से पहले कौन से 7 शब्द सुनाई देते थे...पीएम मोदी ने हंसते हुए लोकसभा में बताया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी