
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को हिंसा करने वाला और नफरत फैलाने वाला बता दिया। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी को जवाब दिया।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल जो हुआ इस देश के कोटी-कोटी नागरिक आने वाली सदियों तक माफ नहीं करेंगे। 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में कहा था मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से आता हूं, जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता और वैश्विक स्वीकृति सिखाई है। हिंदू सहनशील है। हिंदू अपनत्व को लेकर जीने वाला समूह है। आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है। गंभीर षड्यंत्र हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "हिंदू हिंसक होते हैं। ये हैं आपके संस्कार? ये है आपका चरित्र? ये है आपकी सोच? ये है आपकी नफरत? इस देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे। देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है। कुछ दिन पहले हिंदुओं में जो शक्ति कि कल्पना है उसके विनाश की घोषणा की गई थी। आप किस शक्ति के विनाश की बात करते हैं? ये मेरा बंगाल मां दूर्गा की पूजा करता है शक्ति का उपासक है। ये बंगाल मां काली की उपासना करता है। आप उस शक्ति के विनाश की बात करते हो। ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदू आतंकवाद, ये शब्द गढ़ने की कोशिश की थी। इनके साथी हिंदू धर्म कि तुलना डेंगू, मलेरिया से करें और ये लोग तालियां बजाएं। ये देश कभी माफ नहीं करेगा। एक सोची समझी रणनीति के तहत इनका पूरा इकोसिस्टम हिंदू परंपरा, हिंदू समाज, इस देश की संस्कृति, इस देश की विरासत को नीचा दिखाना। उसे गाली देना।"
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को ओम बिरला ने क्यों बहुत बुरी तरह डांटा, कहा- आपका तरीका बहुत गलत है, देखें वीडियो
हिंदुओं को लेकर राहुल गांधी ने दिया था यह बयान
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में कहा, "मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिन्दुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया। उसका कारण है। क्योंकि ये देश अहिंसा का देश है। ये देश डर का देश नहीं है। हमारे सारे महापुरुषों ने अहिंसा की बात की। डर मिटाने की बात की। डरो मत, डराओ मत। दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत, अभय मुद्रा दिखाते हैं। अहिंसा की बात करते हैं। त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। और जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा, हिंसा, हिंसा। नफरत, नफरत, नफरत। असत्य, असत्य, असत्य। आप हिंदू हो ही नहीं।"
यह भी पढ़ें- Video: 'बालक बुद्धि और शोले फिल्म की मौसी' कांग्रेस की 99 सीटों पर पीएम मोदी ने सुनाया किस्सा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.