एमानुएल मैक्रों ने भारतीय स्टूडेंट्स को दिया रिपब्लिक डे गिफ्ट, जानें किस सुविधा का किया ऐलान

Published : Jan 26, 2024, 09:44 AM IST
emmanuel macron

सार

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर आए एमानुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टूडे्ट्स को फ्रेंच भाषा सीखाने के लिए भी मदद की जाएगी। 

Republic Day. भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 2030 तक फ्रांस में कम से कम 30,000 छात्र पढ़ाई करेंगे। हम यही लक्ष्य लेकर आगे चल रहे हैं। मैक्रों ने कहा कि हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनकर आए मैक्रों ने भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए कुछ और बड़े ऐलान किए हैं।

फ्रेंच भाषा छात्रों का सिखाई जाएगी

फ्रांसिसी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने कहा कि हम भारतीय छात्रों की मदद करना चाहते हैं। जो स्टूडेंट फ्रेंच नहीं बोल पाते हैं, उनके लिए इंटरनेशनल क्लासेस तैयार की जाएंगी। इसके अलावा फ्रेंच भाषा सीखने के लिए भी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। हम भारतीय छात्रों से कहना चाहते हैं कि फ्रेंच भाषा जानने की अनिवार्यता नहीं है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि हम फ्रांस में पढ़ने वाले किसी भी पूर्व भारतीय छात्र के लिए वीजा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएंगे।

 

 

गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि

इस बार गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को मुख्य अतिथि बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन अंतिम क्षणों में प्रेसिडेंट बिडेन ने इनविटेशन को अस्वीकार कर दिया। व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंट के कार्यक्रम को नहीं देने के बाद भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां को मुख्य अतिथि बनने के लिए अंतिम पलों में इनविटेशन भेजा। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अंतिम समय में निमंत्रण स्वीकार कर लिया। इसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के प्रतीक के रूप में देखा गया। पीएम मोदी पिछले साल जुलाई में फ्रांस के बैस्टिल दिवस समारोह में अतिथि थे।

यह भी पढ़ें

जयपुर में इमैनुएल मैक्रां-पीएम मोदी ने की चाय पर चर्चा, यूपीआई से किया पेमेंट-Watch Video

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला