
Mahadev Betting App. डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर मोहित बर्मन, गौरव बर्मन पर महादेव बेटिंग एप मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे हैं। महादेव बेटिंग केस में जांच एजेंसियों ने देश के कई नामी गिरामी लोगों पर शिकंजा कस दिया है। इस मामले में महादेव बुक एप और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आरोप है कि एप के माध्यम से चीटिंग करने और जुआ खिलाने का काम किया जा रहा था। इस मामले में छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल का नाम पहले ही आ चुका है, जिससे राजनैतिक घमासान भी मचा है।
ईडी कर रही है मामले की जांच
केंद्र सरकार महादेव बेटिंग एप पर पहली है बैन लगा चुकी है और इस एप की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। ईडी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ से दो पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया था। जानकारी के लिए बता दें कि सोशल वर्कर प्रकाश बैंकर की शिकायत पर मुंबई में महादेव बुक एप पर सट्टेबाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस एफआईआर में आरोप नंबर 16 पर मोहित बर्मन और आरोपी नंबर 18 पर गौरव बर्मन का नाम है। एफआईआर में कुल 31 लोगों के नाम शामिल हैं।
कैसे काम कर रहा था यह रैकेट
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी चंदर अग्रवाल और लंदन में रहने वाले दिनेश खंबाट भारत में क्रिकेट लीग मैच फिक्सिंग के मेन सट्टेबाज हैं। यह एप और वेबसाइट के जरिए सट्टेबाजी करते हैं। शिकायत के अनुसार दोनों ही आरोपी मोहित बर्मन और गौरव बर्मन से जुड़े हैं। आरोप है कि मोहित बर्मन और गौरव बर्मन क्रिकेट लीग की एक टीम में हिस्सेदारी रखते हैं। प्लेयर्स बुक बेवसाइट पोर्टल के संचालन में भी दोनों की हिस्सेदारी है। यही वजह है कि दोनों पर क्रिकेट मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश का तंज- ‘कांग्रेस की जाति जनगणना वाली मांग चमत्कार से कम नहीं’
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.