ओबेरॉय ग्रुप के चैयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का निधन, 'Biki' के नाम से भी जानती थी दुनिया

ओबरॉय ग्रुप के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का निधन हो गया है। मंगलवार की सुबह पीआरएस ओबेरॉय का निधन हो गया। उन्हें बिकी के नाम से भी जाना जाता था। वे ओबेरॉय होटल के संरक्षक थे।

 

PRS Oberoi Passes Away. ओबरॉय ग्रुप के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का निधन हो गया है। मंगलवार की सुबह पीआरएस ओबेरॉय का निधन हो गया। उन्हें बिकी के नाम से भी जाना जाता था। वे ओबेरॉय होटल के संरक्षक थे। देश में होटल इंडस्ट्री में बड़ा योगदान देने वाले पृथ्वी राज सिंह के निधन की जानकारी ग्रुप के प्रवक्ता ने दी है, जिसमें कहा गया कि मंगलवार की सुबह पीआरएस ओबेरॉय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

भारत में बदल दिया था होटव व्यवसाय का चेहरा

Latest Videos

ओबेरॉय ग्रुप के प्रमुख ईआईएच लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पीआरएस ओबेरॉय को उस व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारत में होटल व्यवसाय का चेहरा ही बदल दिया। ओबेरॉय ग्रुप की बेवसाइट पर लिखा गया है कि कई देशों में लक्जरी होटलों के प्रबंधन के लिए लीडरशिप तैयार करने के अलावा ओबेरॉय ने ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट्स के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। ओबेरॉय ब्रांड अच्छे लक्जरी होटलों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना जाता है। पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय के निधन से होटल इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है।

पद्म विभूषण से सम्मानित थे ओबेरॉय

पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय की पढ़ाई भारत के अलावा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में हुई थी। होटल इंडस्ट्री में उनके बेहतरीन प्रयोगों और बड़े योगदान की वजह से उन्हें 2008 में पद्म विभूषण के सम्मान से विभूषित किया गया था। इंटरनेशनल लग्जरी ट्रैवल मार्केट ने उनकी असाधारण लीडरशिप, योगदान के लिए 2012 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था।

विक्रम ओबेरॉय ने किया कर्मचारियों को ईमेल

विक्रम ओबेरॉय ने ओबेरॉय ग्रुप के अधिकारियों, कर्मचारियों के मेल के जरिए बताया कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे और चेयरमैन एमिरेट्स पीआरएस ओबेरॉय का आज सुबह निधन हो गया। उनका जाना ओबेरॉय ग्रुप के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के कापसहेड़ा स्थित ओबेरॉय फार्म में भगवती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट में मंगलवार शाम 4 बजे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

बीकानेरवाला के चेयरमैन चेयरमैन केदारनाथ अग्रवाल का निधन, स्ट्रीट वेंडर से की थी शुरूआत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी