शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता, एनसीपी ने कहा, एनडीए से बाहर आने पर समर्थन देंगे

महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने से मना करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शिवसेना को न्योता दिया है। शिवसेना ने सरकार बनाने की इच्छा जताई है। माना जा रहा है कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस समर्थन दे सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 1:30 PM IST / Updated: Nov 10 2019, 09:02 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने से मना करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शिवसेना को न्योता दिया है। शिवसेना ने सरकार बनाने की इच्छा जताई है। माना जा रहा है कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस समर्थन दे सकती है।

उधर, एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देने से पहले शर्त रखी है। एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा कि अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है तो उसे भाजपा से रिश्ते खत्म करने होंगे। साथ ही एनडीए से बाहर आकर केंद्रीय मंत्रिमंडल भी छोड़ना होगा।

शिवसेना ने भी रखी शर्त शिवसेना ने कहा कि पार्टी एनडीए से तभी बाहर आएगी, जब उसे मुख्यमंत्री पद को लेकर एनसीपी और कांग्रेस उसे आश्वासन दे देती है।
 

 

Share this article
click me!