Gen-Z प्रदर्शनकारियों को देवेंद्र फडणवीस ने दिया सख्त निर्देश, कहा- जिनको नेपाल से प्यार से है वो...

Published : Sep 25, 2025, 03:42 PM IST
Devendra Fadnavis On Ladakh Violence

सार

Ladakh Violence: लद्दाख में केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में चार लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने Gen-Z प्रदर्शनकारियों पर प्रतिक्रिया दी है।

Ladakh Violence: बुधवार को लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर Gen-Z प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत के युवा अपने काम में बहुत व्यस्त हैं और उनके पास विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का समय नहीं है। उन्होंने नेपाल का उदाहरण देते हुए कहा, "जिसे नेपाल से ज्यादा लगाव है, वह नेपाल चला जाए।" फडणवीस ने यह भी कहा कि भारत और नेपाल की स्थिति अलग है और युवा लोग स्टार्टअप, एआई और आईटी जैसे कामों में लगे हुए हैं।

“भारतीय युवा बहुत पढ़े-लिखे हैं”

फडणवीस ने कहा कि भारतीय युवा बहुत पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत के Gen-Z के विचार और सोच नेपाल के युवाओं से बिल्कुल अलग हैं। वे वैसे काम नहीं करते। फडणवीस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कई तरीके अपनाए, लेकिन अब वे हताश और निराश हैं। उन्हें लगता है कि Gen-Z से अपील करके कुछ हासिल कर लेंगे, लेकिन हमारे Gen-Z के नजरिए में राहुल गांधी की क्या अहमियत है, यह मैं नहीं बता सकता।

यह भी पढ़ें: GST में जल्द ही फिर से मिलेगी बड़ी राहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए संकेत
 

लद्दाख में भी Gen-Z ने  किया प्रदर्शन

हाल ही में नेपाल में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। काठमांडू में हजारों Gen-Z सड़कों पर उतरे और कई सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन के कारण केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब नेपाल में शांति बहाल हो चुकी है और अंतरिम सरकार बन चुकी है। नेपाल के बाद लद्दाख में भी Gen-Z ने प्रदर्शन किया। लेह में बुधवार को हुए इस प्रदर्शन में चार लोग मारे गए और कई घायल हुए।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया