
Ladakh Violence: बुधवार को लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर Gen-Z प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत के युवा अपने काम में बहुत व्यस्त हैं और उनके पास विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का समय नहीं है। उन्होंने नेपाल का उदाहरण देते हुए कहा, "जिसे नेपाल से ज्यादा लगाव है, वह नेपाल चला जाए।" फडणवीस ने यह भी कहा कि भारत और नेपाल की स्थिति अलग है और युवा लोग स्टार्टअप, एआई और आईटी जैसे कामों में लगे हुए हैं।
फडणवीस ने कहा कि भारतीय युवा बहुत पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत के Gen-Z के विचार और सोच नेपाल के युवाओं से बिल्कुल अलग हैं। वे वैसे काम नहीं करते। फडणवीस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कई तरीके अपनाए, लेकिन अब वे हताश और निराश हैं। उन्हें लगता है कि Gen-Z से अपील करके कुछ हासिल कर लेंगे, लेकिन हमारे Gen-Z के नजरिए में राहुल गांधी की क्या अहमियत है, यह मैं नहीं बता सकता।
यह भी पढ़ें: GST में जल्द ही फिर से मिलेगी बड़ी राहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए संकेत
हाल ही में नेपाल में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। काठमांडू में हजारों Gen-Z सड़कों पर उतरे और कई सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन के कारण केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब नेपाल में शांति बहाल हो चुकी है और अंतरिम सरकार बन चुकी है। नेपाल के बाद लद्दाख में भी Gen-Z ने प्रदर्शन किया। लेह में बुधवार को हुए इस प्रदर्शन में चार लोग मारे गए और कई घायल हुए।