GST में जल्द ही फिर से मिलेगी बड़ी राहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए संकेत

Published : Sep 25, 2025, 01:31 PM IST
UP Trade Show 2025 Pm Modi

सार

UP International Trade Show:  एक बार फिर जीएसटी की दरों में और राहत मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संकेत दिए हैं। आठ साल पहले शुरू हुई जीएसटी व्यवस्था में हाल ही में सबसे बड़ा बदलाव किया गया था।

UP International Trade Show: केंद्र सरकार ने हाल ही में लोगों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी की कीमतों में कटौती की। नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हो गई है। इस राहत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और खुशखबरी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन सत्र में कहा कि जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, टैक्स का बोझ कम किया जाएगा। उन्होंने जीएसटी दरों में और कटौती के संकेत भी दिए।

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

उन्होंने बताया कि आठ साल पहले शुरू हुई जीएसटी व्यवस्था में हाल ही में सबसे बड़ा बदलाव किया गया। जीएसटी काउंसिल ने करीब 400 आइटम पर टैक्स कम किया, जो 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन लागू हुआ। मोदी ने कहा कि ये बदलाव भारत की आर्थिक विकास कहानी को नई ताकत देंगे। ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि देश आज जीएसटी उत्सव मना रहा है, लेकिन सुधार यहीं खत्म नहीं होंगे। 2017 में जीएसटी लाकर आर्थिक मजबूती लाई गई, और इस साल भी इसे सुधारकर लोगों पर टैक्स का बोझ कम किया जा रहा है। जैसे-जैसे देश मजबूत होगा, जीएसटी में और बदलाव होंगे और लोगों को और राहत मिलेगी।

 

“जीएसटी सुधार लगातार जारी रहेंगे”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में अगर कोई एक लाख रुपये की खरीदारी करता था, तो उस पर लगभग 25 हजार रुपये का टैक्स लगता था। अब वही टैक्स घटकर सिर्फ 5-6 हजार रुपये रह गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले की सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए झूठ बोल रही थी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने लोगों की आय और बचत बढ़ाई है और वे यहीं नहीं रुकेंगे। जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, टैक्स को और कम किया जाएगा। जीएसटी सुधार लगातार जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Agni-Prime Missile: अब थर-थर कांपेंगे दुश्मन! अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें कितनी है इसकी है रेंज

भारत की आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने भारत की आत्मनिर्भरता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। अब भारत अपने विकास के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहेगा। मोदी ने बताया कि भारत अपनी आत्मनिर्भरता के जरिए आने वाले दशक के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहा है। अगर देश दूसरों पर निर्भर रहेगा, तो विकास में समझौता होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया अनिश्चितताओं और व्यवधानों का सामना कर रही है, लेकिन भारत लगातार मजबूत और आकर्षक विकास कर रहा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया