
Baba Chaitanyananda: दिल्ली के आश्रम में बाबा चैतन्यानंद के गंदे खेल का पर्दाफाश हो चुका है। पुलिस बाबा को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अब बाबा चैतन्यानंद के बारे में नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसने छात्राओं पर किस तरह खौफ का माहौल बनाया और अपनी गंदी करतूतों को अंजाम दिया। धीरे-धीरे उसकी सारी सच्चाई सामने आने लगी है और अब उसका राज पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। बता दें कि 28 जुलाई को एक छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा जिसमें उसने आरोप लगाया कि बाबा छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करता है। इसके बाद 1 अगस्त को वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन ने भी ईमेल भेजा और बताया कि कई छात्राओं ने उन्हें भी अपनी शिकायतें बताई हैं।
इस घटना के बाद संस्थान की गवर्निंग काउंसिल ने 3 अगस्त को 30 से ज्यादा छात्राओं से ऑनलाइन बैठक की। पुलिस ने अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। इनमें से ज्यादातर गरीब परिवारों या फौजी घरानों से आती हैं। आर्थिक और सामाजिक दबाव की वजह से वे पहले चुप रहीं। बाबा और उसके सहयोगियों ने उनके पढ़ाई से जुड़े सर्टिफिकेट भी कब्जे में ले लिए थे, जिससे लड़कियां डरकर विरोध नहीं कर पाईं।
यह भी पढ़ें: Agni-Prime Missile: अब थर-थर कांपेंगे दुश्मन! अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें कितनी है इसकी है रेंज
एक छात्रा ने बताया कि शुरुआत में बाबा उसे बहुत अजीब नजरों से देखता था। चोट लगने पर जब लड़की ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड शेयर किया तो इसी बहाने वह रात में अश्लील मैसेज भेजने लगा। अगर छात्रा जवाब नहीं देती थी तो वह पुराने मैसेज पर जवाब देने के लिए मजबूर करता था। विरोध करने पर उसकी हाजिरी और नंबर कम कर दिए गए। मार्च 2025 में बाबा ने नई कार की पूजा का बहाना बनाकर कुछ लड़कियों को ऋषिकेश ले गया और वापसी में उन पर गंदी बातें कीं।
महिला स्टाफ ने लड़कियों को चैट डिलीट करने के लिए भी दबाव डाला। होली के बाद बाबा ने एक छात्रा को ऑफिस बुलाकर बेबी कहकर वीडियो बनाया और उसे भेज दिया। इसके बाद जून 2025 में एक ट्रिप के दौरान भी लड़कियों को रात में बुलाया गया। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया और उसके सारे सर्टिफिकेट संस्थान ने अपने पास रख लिए।
मैनेजमेंट कॉलेज की 32 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें से 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की भी शिकायत की है। छात्राओं का कहना है कि स्वामी उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था और गलत काम करने के लिए दबाव बनाता था। शिकायत के बाद से ही बाबा दिल्ली में फरार है। पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.