भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए उद्धव ठाकरे और केसीआर, 2024 में मोदी को मात देने तीसरे मोर्चे की तैयारी

Published : Feb 20, 2022, 04:26 PM ISTUpdated : Feb 20, 2022, 04:32 PM IST
भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए उद्धव ठाकरे और केसीआर, 2024 में मोदी को मात देने तीसरे मोर्चे की तैयारी

सार

KCR udhav Thackeray meeitng at Mumbai : 2024 के चुनावों से पहले स्थानीय पार्टियां एकजुट होकर मोदी के विरोध में मोर्चा खड़ा करने की कोशिश में हैं। ये पार्टियां हर हाल में भाजपा का विजयी रथ रोकना चाहती हैं। पिछले दिनों ममता बनर्जी ने भी मुंबई जाकर शिवसेना और एनसीपी नेताओं से मुलाकात की थी। 

नई दिल्ली। मोदी सरकार और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) रविवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान उन्होंने एक बैठक भी की। इस बैठक में शिवसेना सांसद संजय राऊत और एक्टर प्रकाश राज भी शामिल थे। केआर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार सेभी मुलाकात करेंगे। दरअसल, 2024 में होने वाले चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। केसीआर और उद्धव की मुलाकात को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। इससे पहले दिसंबर 2021 में टीएमसी (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta banarjee) भी मुंबई पहुंची थीं।  उन्होंने शरद पवार और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे से मुलाकात की थी। उद्धव उस वक्त अस्पताल में भर्ती थे, इसलिए वे उद्धव से नहीं मिल सकी थीं।  

गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की कवायद 



भाजपा ने पिछले दो आम चुनावों में जिस तरह भगवा लहर के बीच पूर्ण बहुमत पाया, उससे विपक्ष की परेशानी बढ़ी हुई है। 2024 के चुनावों में विपक्ष हर हाल में मोदी को रोकने की कोशिश में लगा है। ऐसे में वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़े जाने वाले इन चुनावों में भाजपा को रोकने के लिए गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की कोशिश में लगा है। केसीआर भी इसी सिलसिले में यहां शिवसेना, एनसीपी के साथ ही अन्य स्थानीय पार्टियों से मुलाकात करेंगे। 

यह भी पढ़ें राहुल गांधी के बाद तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आर्मी पर उठाए सवाल, मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत

उद्धव ठाकरे की तरफ से मिला था न्योता 
केसीआर के कार्यालय का कहना है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते इस संबंध में फोन पर बात की थी और केसीआर को मुंबई आने का न्योता दिया था। दोनों नेताओं ने भाजपा की नीतियों के खिलाफ एक दूसरे को पूरा समर्थन देने की बात कही है। ठाकरे ने कहा कि केसीआर ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है। केसीआर ने हाल ही में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए पार्टियों से  एकजुट होने का आह्वान किया था। 

यह भी पढ़ें हिमंत बिस्वा सरमा ने Rahul Gandhiको फिर बताया आधुनिक जिन्ना, KCR ने पूछे पीएम मोदी से सवाल...

इन राज्यों से जुटा रहे समर्थन 
भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे केसीआर ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से बात की थी। देवगौड़ा ने केसीआर को समर्थन देने का वादा किया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी दिल्ली में इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी मुख्यमंत्रियों का एक सम्मेलन करने वाले हैं। उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी गैर एनडीए शासित राज्यों को मोदी के खिलाफ एकजुट कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें Mamata Banerjee और Prashant Kishor के रिश्तों में दरार, दीदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?