Manoj Kumar | Published : Jun 22, 2022 2:40 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 11:22 PM IST

Maharashtra MVA Crisis: उद्धव ठाकरे ने खाली किया CM आवास, BJP ने कहा- शिवसेना विधायकों से संपर्क नहीं

सार

मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) दूसरे दिन भी जारी है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) का दावा है कि उनके पास 41 विधायक हैं और वे सभी को लेकर सूरत से असम पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के बाद ही बगावत हुई और शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे सहित बागी विधायकों को सूरत से असम के गुवाहाटी भेज दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि शिंदे के साथ शिवसेना, NCP और निर्दलीयों को मिलाकर 41 विधायक हैं। इस बीच शिंदे ने उद्धव ठाकरे को भाजपा से गठबंधन करने का अल्टीमेटम दिया है। महाराष्ट्र में चल रही हर सियासी गतिविधि को जानने के लिए पढ़ें हमारा ब्लाग... 

11:22 PM (IST) Jun 22

मातोश्री के बाहर जुटे हजारों शिवसैनिक

उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़कर मातोश्री लौट आए हैं। जैसे ही उद्धव पहुंचे शिव सैनिकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। चेहरे पर मास्क लगाए उद्धव कार से बाहर निकले और शिव सैनिकों के मुलाकात की। कुछ देर तक वह अपने समर्थकों की भीड़ के पास मौजूद रहे फिर कार में बैठकर घर के अंदर चले गए। 
 

09:47 PM (IST) Jun 22

उद्धव ठाकरे ने खाली किया CM आवास

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास वर्षा को खाली कर दिया है। वह अपने पैतृक आवास मातोश्री चले गए हैं। उनका सामान भी सीएम आवास से निकाला गया है। 
 

08:52 PM (IST) Jun 22

उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जुटे शिवसैनिक

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास वर्षा के बाहर शिवसैनिक जुटे हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी की। एक शिव सैनिक ने कहा कि शिवसेना कभी नहीं टूटेगी। हम उद्धव ठाकरे के पीछे खड़े हैं। एकनाथ शिंदे ने जो किया वह सही नहीं है। 

08:05 PM (IST) Jun 22

भाजपा नेता ने कहा- शिवसेना का कोई विधायक हमारे संपर्क में नहीं

मुंबई में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की है। इसके बाद भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि शिवसेना का कोई विधायक हमारे संपर्क में नहीं है। हमने एकनाथ शिंदे से बात नहीं की है। यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है। बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम सरकार बनाने का दावा नहीं कर रहे हैं।

07:51 PM (IST) Jun 22

शरद पवार और सुप्रिया सुले से मिले उद्धव ठाकरे

मुंबई में अपने आवास पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले के साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक की। इसके बाद वह घर से बाहर आए और अपने समर्थकों का अभिवादन किया।
 

07:16 PM (IST) Jun 22

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ के पाले में डाली गेंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए मन की बात कहने की कोशिश की है। उन्होंने बागी मंत्री एकनाथ शिंदे का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों में हीं उन्हें सब कुछ कह दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं न तो सीएम पद चाहता हूं और न ही शिवसेना अध्यक्ष पद ही, आप सामने आकर बात कीजिए तो मैं सब छोड़ने को तैयार हूं।  उन्होंने बेहद दार्शनिक अंदाज में कहा कि उनके लिए पद या संख्या मायने नहीं रखता है। सीएम ने कहा कि वे अध्यक्ष पद व मुख्यमंत्री पद दोनों छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन कोई सामने आकर बात करे। 

06:19 PM (IST) Jun 22

अध्यक्ष पद भी छोड़ने को हूं तैयारः उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्हें लगता है मैं शिवसेना का नेता नहीं हूं तो मैं अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए भी तैयार हूं। पिछले ढाई साल में मैंने कड़ी मेहनत की है, मुख्यमंत्री पद मुझे अचानक मिला।उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप संख्या कैसे जमा करते हो इसका मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप में से एक भी विरोध में वोट करता है तो वह भी मेरे लिए शर्मनाक होगा। 

05:59 PM (IST) Jun 22

मेरा एक भी विधायक बोले तो दे दूंगा इस्तीफाः उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में जारी राजनैतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता से बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक बोलेंगे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा। मैं किसी चुनौती पर पीछे हटने वाला नहीं हूं। मेरे साथ गद्दारी न करें शिवसैनिक। मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं लेकिन जो ऐसा चाहते हैं वे सामने आकर बात करें। संकोच है तो फोन पर बात करें। ठाकरे ने यह भी कहा कि मेरे बाद कोई शिव सैनिक मुख्यमंत्री बनेगा तो मुझे खुशी होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी लगातार मुझे भला-बुरा कह रही है। मैं मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हूं, ऐसा भी बोला जा रहा है। मेरे विधायक नाराज हैं तो मेरे सामने आएं और अपनी बात कहें। मुझे संख्या की चिंता नहीं है, जिसके पास संख्या ज्यादा होती है, वही जीतता है। एनसीपी-कांग्रेस के विधायक बोलें तो भी इस्तीफा दे दूंगा।

05:23 PM (IST) Jun 22

एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति संकट के बीच शिवसेना नेता एकनाथ ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी भेजी है। दावा किया जा रहा है कि 34 बागी विधायकों के साइन वाली यह चिट्ठी राज्यपाल और डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को भी भेजी है। सूत्रों की मानें तो गुवाहाटी का रेडिसन ब्लू होटल 6 दिनों के लिए बुक किया गया है। 

05:02 PM (IST) Jun 22

फेसबुक लाइव करेंगे उद्धव ठाकरे

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के साइन वाला लेटर जारी कर अपनी ताकत दिखाई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि सीएम उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता से बात करेंगे।

04:23 PM (IST) Jun 22

4 और विधायकों को लेकर गुवाहाटी के लिए उड़े बीजेपी नेता

शाम 5 बजे शिवसेना विधायकों की अहम बैठक के बीच भाजपा भी अब खुलकर मैदान में आ गई है। खबर है कि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और 4 विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट से असम के गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। 

03:46 PM (IST) Jun 22

बागी एकनाथ शिंदे का ट्वीट, जारी व्हिप अवैध है

आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास वर्षा में शिवसेना के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है। जिसके बारे में पार्टी विधायकों को हर हाल में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया गया है। इस पर बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने जवाबी ट्वीट किया है। एकनाथ शिंदे ने लिखा कि भारत गोगावाले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। इसलिए आज शाम विधायक दल की बैठक के संबंध में सुनील प्रभु द्वारा जारी आदेश अवैध है। 


 

03:41 PM (IST) Jun 22

कैबिनेट मीटिंग के बादे बोले मंत्री-सरकार परेशान नहीं है

उद्धव ठाकरे सरकार में शिवसेना के 8 मंत्री भले की इमरजेंसी मीटिंग में शामिल नहीं हुए लेकिन जो शामिल हुए, उनका दावा है ताजा घटनाक्रम से सरकार परेशान नहीं है। कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि राजनीतिक चर्चा करने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीएम (जो वीसी के माध्यम से शामिल हुए) के चेहरे पर मुस्कान थी। आप समझ सकते हैं कि वह तनाव में नहीं हैं, इसलिए सरकार भी परेशान नहीं हैं। 

03:18 PM (IST) Jun 22

मीटिंग में क्या हुआ, बता रहे हैं मंत्री

महाराष्ट्र में कैबिनेट मीटिंग के क्या चर्चा हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मीटिंग में शामिल मंत्री का दावा है कि चर्चा सिर्फ एजेंडे पर हुई। महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा कि कैबिनेट में हमारे एजेंडे में जो मुद्दे थे सिर्फ उसी पर चर्चा हुई। इसके अलावा किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। अब किसके पास क्या संख्या है, ये तो मुझे नहीं पता। महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि नियमित विषयों जैसे कोविड की स्थिति आदि पर चर्चा हुई...(महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट) इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। 

03:05 PM (IST) Jun 22

कांग्रेस का दावा- 5 साल चेलेगी सरकार

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कोई कठिनाई नहीं है, सब ठीक हो जाएगा। सरकार पांच साल तक चलती रहेगी। उनका यह बयान ठीक उसके बाद आया है जब शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब तक सभी विधायक मुंबई नहीं आ जाते, तब तक कोई निर्णय नहीं होगा। हालांकि माना जा रहा था कि कैबिनेट की आपात बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे देंगे लेकिन उन्होंने यह कहकर पैर पीछे खींच लिए कि-देखते हैं आगे क्या होता है।  

02:34 PM (IST) Jun 22

सूरत से लौटे नितिन देशमुख ने मढ़े आरोप

सूरत से नागपुर लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि वहां 100-150 पुलिसकर्मी मुझे अस्पताल ले गए और नाटक किया कि मुझ पर हमला हुआ है। वे मेरा ऑपरेशन करना चाहते थे। उसी बहाने मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे। भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं। मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा है कि नेता काफी डरे हुए हैं।
 

02:30 PM (IST) Jun 22

कमलनाथ का बीजेपी पर हमला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मेरी अभी शरद पवार से बात हुई है, उन्होंने मुझे कहा कि NCP भी महा विकास अघाडी को समर्थन देती रहेगी...भाजपा पद का प्रलोभन और पैसे की राजनीति करती है। ये देश के भविष्य को खतरे में डाल रही है।

02:13 PM (IST) Jun 22

शाम को 5 बजे वर्षा में होगी बैठक

सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की मीटिंग में शिवसेना वे 8 मंत्री भी नहीं पहुंचे जो मुंबई में मौजूद हैं। यह पार्टी के लिए और बड़ा झटका है क्योंकि माना जा रहा था कि शिवसेना एकजुट होने का प्रयास कर रही है। आननफानन में पार्टी ने सभी विधायकों को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा पहुंचने के लिए व्हिप जारी किया है। कहा जा रहा है कि जो विधायक नहीं पहुंचेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

02:09 PM (IST) Jun 22

कैबिनेट की आपात मीटिंग में नहीं हुआ निर्णय

महाराष्ट्र में कैबिनेट की आपात मीटिंग में विधानसभा भंग करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि मीटिंग में शिवसेना के 8 मंत्री नहीं पहुंचे जिसके बाद किसी भी निर्णय को टाल दिया गया है। वहीं राउत ने भी कहा है कि कोई भी निर्णय महाविकास अघाड़ी की मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा।

01:54 PM (IST) Jun 22

जब तक विधायक मुंबई नहीं आएंगे, कोई निर्णय नहीं होगाः राउत

शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने मीडिया में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह संकेत तो दिए कि ऐसी हालत में विधानसभा भंग की जाती है लेकिन उद्धव ठाकरे के इस्तीफे कुछ भी साफ नहीं कहा। राउत ने कहा कि मैं अभी मुख्यमंत्री आवास जा रहा हूं, सीएम साहब से मुलाकात होगी, चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह अग्निपरीक्षा की शुरूआत है लेकिन तब तक कोई निर्णय नहीं होगा, जब तक सारे विधायक मुंबई नहीं पहुंच जाते।

01:17 PM (IST) Jun 22

कोविड पाजिटिव हुए उद्धव, वर्चुअल बैठक शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में सूचना मिल रही है कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं राज्य कैबिनेट की वर्चुअल बैठक शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे वर्चुअली ही बैठक को संबोधित करेंगे।

01:05 PM (IST) Jun 22

कांग्रेस ने किया दावा, उसके सभी विधायक साथ हैं

महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोराट ने कहा कि हमारे जो 44 विधायक हैं, वे सभी हमारे साथ में हैं। कुछ जगह गलत खबर आ रही है, मैं विनती करता हूं ऐसी गलत खबर न फैलाएं। वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और 3 रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है। मैंने उद्धव ठाकरे जी को फोन पर आश्वासन दिया है कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी। 

12:33 PM (IST) Jun 22

अशोक गहलोत का बीजेपी पर हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र के सियासी संकट के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए अगर हमारी सरकार को विदेशी मुल्क गिराने लग जाएं, तो देश का क्या होगा। आज भाजपा के लोग हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकारें गिरा रहे हैं। कानून व्यवस्था खराब हो गई है। 10 करोड़, 20 करोड़, 30 करोड़ जितना भी पैसा देकर अपनी तरफ कर रहे हैं, मजाक बना रखा है। वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने सियासी संकट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मध्यावधि चुनाव को लेकर अभी तक कोई बात नहीं हुई है। इस मैं क्या कह सकता हूं?

12:21 PM (IST) Jun 22

उद्धव ठाकरे दे सकते हैं इस्तीफा

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने 46 विधायकों का साथ होने का दावा किया है। इस शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट करके विधानसभा भंग करने की ओर इशारा किया है। अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग में इस्तीफा दे सकते हैं। 

12:15 PM (IST) Jun 22

एनसीपी सु्प्रीमो के घर बैठकों का दौर जारी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के घर सुबह से ही नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मंत्री जयंत पाटिल और बालासाहेब पाटिल ने आज सुबह पवार से मुलाकात की है। वहीं शरद पवार वाईबी चह्वाण सेंटर पहुंचे हैं।

12:12 PM (IST) Jun 22

शिवसेना विधायक ने दी नसीहत

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने पार्टी को बीजेपी से दोस्ती करने की नसीहत दे डाली है। सरनाइक ने कहा कि शिवसेना को बीजेपी के साथ मिलकर काम करना चाहिए। यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि पार्टी में किस गहराई तक दरार आ चुकी है। 

11:59 AM (IST) Jun 22

क्या भंग होगी महाराष्ट्र विधानसभा

शिवसेना नेता संजय राउत ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के कगार पर पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है। संजय राउत ने सुबह भी यह बयान दिया था कि सत्ता भले ही रहे या जाए लेकिन वे लड़ाई जारी रखेंगे। 

11:20 AM (IST) Jun 22

बालासाहब थोराट के घर पहुंचे कमल नाथ

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्य कांग्रेस के पर्यवेक्षक कमलनाथ मुंबई पहुंच गए हैं। वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पार्टी नेता बालासाहेब थोरात के आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले कमलनाथ ने कहा कि आज देश में सौदे की राजनीति हो रही है। मध्य प्रदेश का उदाहरण आप जानते हैं। ये राजनीति हमारे संविधान के विपरीत है और भविष्य के लिए खतरे की बात है। शिवसेना को खुद तय करना है कि वे अपने विधायकों से कैसे बात करेंगे। कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं।

11:20 AM (IST) Jun 22

बालासाहब थोराट के घर पहुंचे कमल नाथ

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्य कांग्रेस के पर्यवेक्षक कमलनाथ मुंबई पहुंच गए हैं। वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पार्टी नेता बालासाहेब थोरात के आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले कमलनाथ ने कहा कि आज देश में सौदे की राजनीति हो रही है। मध्य प्रदेश का उदाहरण आप जानते हैं। ये राजनीति हमारे संविधान के विपरीत है और भविष्य के लिए खतरे की बात है। शिवसेना को खुद तय करना है कि वे अपने विधायकों से कैसे बात करेंगे। कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं।

10:50 AM (IST) Jun 22

हम सत्ता खो देंगे लेकिन लड़ेंगेः राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र के ताजा हालात पर कहा कि जो विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं, उनसे बातचीत चल रही है। सब शिवसेना में रहेंगे। हमारी पार्टी लड़ाकू पार्टी है, हम लगातार संघर्ष करेंगे। हम सत्ता भले ही खो देंगे लेकिन लड़ते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे बहुत पुराने पार्टी सदस्य हैं, वे हमारे दोस्त हैं। हमने दशकों तक साथ काम किया है। एक-दूसरे को छोड़ना न तो उसके लिए आसान है और न ही हमारे लिए आसान है। मैंने आज सुबह उनसे एक घंटे तक बातचीत की और पार्टी प्रमुख को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। 

10:41 AM (IST) Jun 22

शिंदे का दावा- 46 विधायक उनके साथ

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास कुल 46 विधायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे शिवसेना को तोड़ने का काम नहीं कर रहे हैं। वे बालासाहेब के विचारों पर चलना चाहते हैं। शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक शिवसेना के हैं और 6 इंडीपेंडेंट विधायक हैं।

10:21 AM (IST) Jun 22

संजय राउत के घर के बाहर लगे पोस्टर

शिवसेना पार्षद दीपमाला बढ़े ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेता संजय राउत के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है कि तेरा अहंकार तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है।  

09:53 AM (IST) Jun 22

कांग्रेस के 43 विधायकों की बैठक

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस भी मौजूदा घटनाक्रम को लेकर सकते में है। महाराष्ट्र कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी अपने 43 विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास में जुट गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस ने पर्यवेक्षक बनाकर मुंबई रवाना किया है। माना जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी और इसमें 43 विधायक मौजूद रहेंगे। 

09:42 AM (IST) Jun 22

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार उन्हें एचएन रिलायंस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि राज्यपाल कोश्यारी के बारे में हेल्थ अपडेट का अभी इंतजार किया जा रहा है।ॉ

09:17 AM (IST) Jun 22

10 बजे होगी कांग्रेस नेताओं की बैठक

महाराष्ट्र के सियासी संकट का समाधान तलाशने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुंबई भेजा गया है। माना जा रहा है कि आज सुबह 10 बजे कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी नेताओं के साथ राज्य के राजनैतिक हालात पर बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि एनसीपी के भी कुछ विधायक शिंदे के संपर्क में हैं, ऐसे में यह देखा जा सकता है कि इस बैठक का नतीजा क्या निकलता है। 

09:12 AM (IST) Jun 22

महाराष्ट्र के विधायकों से मिलने पहुंचे असम के सीएम

असम में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र के विधायकों के पहुंचने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सुबह गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल का दौरा किया, जहां महाराष्ट्र से आए विधायक ठहरे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा विधायकों से भी मुलाकात करेंगे।

08:44 AM (IST) Jun 22

लड़ाई में अकेले पड़ रहे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में एमवीए सरकार का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना के एक और विधायक ने उद्धव का साथ छोड़ दिया है। सूचना है कि रामदास कदम के बेटे योगेश कदम भी कुछ देर में गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। रामदास कदम पूर्व की फड़नवीस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 

 

08:26 AM (IST) Jun 22

दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र कैबिनेट की आपात बैठक

शिवसेना में हुई बगावत के बाद महाराष्ट्र की एमवीए सरकार गिर सकती है। हालांकि उद्धव ठाकर व उनकी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है लेकिन हालात नहीं सुधर रहे। इस बीच महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग आज दोपहर में एक बजे करीब होने वाली है। सीएम उद्धव ठाकरे ने यह आपात बैठक बुलाई है। 

08:23 AM (IST) Jun 22

बीजेपी विधायक ने शिवसेना विधायकों को किया रिसीव

अब यह साफ हो चुका है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने की फिराक में है। यही कारण है कि गुवाहाटी पहुंचकर शिंदे ने कहा है कि शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ हैं। हम लोग बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो असम के एक बीजेपी विधायक ने शिवसेना के बागी विधायकों की अगवानी की है। 

08:17 AM (IST) Jun 22

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू में ठहरे बागी

महाराष्ट्र के विधायकों का एक समूह गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचा है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने पर कहा कि यहां पर 40 विधायक मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे को एनसीपी-कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए।