Maharashtra Politics: शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज, शाम को आदित्य करेंगे जनसभा

सार

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान (Maharashtra MVA Crisis) में लगातार ट्वीस्ट आ रहे हैं। इस बीच गुवाहाटी में डेरा डाले हुए शिवसेना के सभी 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को एक पत्र भेजकर एकनाथ शिंदे को विधायिका में उनके समूह का नेता घोषित किया है। इससे पहले जिरवाल ने कहा था कि उन्होंने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले वरिष्ठ मंत्री शिंदे की जगह अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के समूह नेता के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। शिंदे ने गुरुवार शाम को डिप्टी स्पीकर को एक पत्र भेजा, जिस पर शिवसेना के 36 विधायकों के हस्ताक्षर थे। इसने यह भी बताया कि सुनील प्रभु के स्थान पर शिवसेना विधायक भरत गोगावाले को विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति में अब आगे क्या...

12:58 AM (IST) Jun 25

शिवसेना ने चार और बागी विधायकों को भेजा अयोग्य घोषित करने के लिए नोटिस

शिवसेना अपने बागियों को सबक सीखाने के मूड में दिख रही है। शुक्रवार की शाम को शिवसेना की ओर से चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को भेजा गया ताकि उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई शुरू की जा सके। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और सोमवार तक जवाब देने को कहेगी।
उन्होंने कहा कि जिन चार विधायकों के नाम डिप्टी स्पीकर को भेजे गए, उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोर्नारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं। पार्टी पहले ही डिप्टी स्पीकर को बागी खेमे के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों के नाम दे चुकी है और उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग कर रही है।

11:04 PM (IST) Jun 24

आदित्य ठाकरे करेंगे जनसभा

शिवसेना के बागियों को अब जनता की अदालत में ले जाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कई दौर की मीटिंग के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। 

11:03 PM (IST) Jun 24

शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 1 बजे

शिवसेना के बागियों को अब जनता की अदालत में ले जाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कई दौर की मीटिंग के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। 

09:32 PM (IST) Jun 24

विधायकों की अयोग्यता पर महाधिवक्ता राय के लिए सचिवालय तलब

महाराष्ट्र में घिरे राजनीतिक संकट में बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। शिवसेना ने गुरुवार को बागी नेता एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों के खिलाफ एप्लीकेशन देकर अयोग्य घोषित करने की मांग की है। सदन के डिप्टी स्पीकर को शिवसेना की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय ने मौजूदा राजनीतिक संकट पर कानूनी राय लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान 16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर चर्चा हुई।

09:28 PM (IST) Jun 24

उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच हुई दो घंटे तक चर्चा

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की बगावत व महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बीच शुक्रवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो घंटे तक मंथन किया। इस मंथन में प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

08:11 PM (IST) Jun 24

सड़कों पर शिवसैनिक, बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे मातोश्री

बागियों के खिलाफ अब शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। हजारों की संख्या में शिवसैनिक मुंबई पहुंच चुके हैं। काफी संख्या में शिवसैनिक, मातोश्री के पास जुटे हुए हैं। उधर, बागी विधायकों के कार्यालयों पर कई जगह तोड़फोड़ की सूचनाएं भी आ रही हैं। 

07:21 PM (IST) Jun 24

शिवसेना ने कल बुलाई मीटिंग

शिवसेना की मीटिंग शनिवार को दोपहर में बुलाई गई है। उद्धव ठाकरे की टीम ने यह मीटिंग बुलाई है। 

07:15 PM (IST) Jun 24

महाराष्ट्र में बागी विधायकों के खिलाफ सड़कों पर लोग, विधायकों के ऑफिस में तोड़फोड़, हंगामा

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए वर्चस्व की जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बागियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता बागियों के खिलाफ हिंसात्मक प्रदर्शन करने लगे हैं। शुक्रवार को कुर्ला में शिवसेना विधायक मंगेश कुंडालकर के दफ्तर पर कुछ लोगों ने हमला किया है। उन्होंने मेन गेट पर तोड़फोड़ की है। उनके पोस्टर और नेम प्लेट तोड़ डाले। अहमदनगर में भी बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख पोती गई है। यहां उद्धव समर्थकों ने शिंदे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही उन्हें गद्दार बताया। साकीनाका इलाके में भी बागी विधायक दिलीप लांडे के पोस्टर फाड़े गए हैं। लांडे गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंचकर शिंदे को अपना समर्थन दिया था। 

06:58 PM (IST) Jun 24

मातोश्री में महाराष्ट्र को लेकर मंथन

महाराष्ट्र संकट को लेकर दिग्गज मराठा नेता शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया है। शिवसेना में बगावत को संभालने के लिए शरद पवार की एंट्री के बाद अब फ्लोर टेस्ट की बात हो रही है। गुरुवार को शरद ने फ्लोर टेस्ट से बागियों को अपनी ताकत का अंदाजा करने की चुनौती दी थी। शुक्रवार को शरद पवार मातोश्री पहुंचे हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचे शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। एनसीपी चीफ शरद पवार के अलावा अजीत पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं। कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में शिवसैनिकों के साथ बैठक की थी। 

06:38 PM (IST) Jun 24

राज ठाकरे की पार्टी का शिवसेना पर तंज-अब कैसा लग रहा

MNS ने शिवसेना संकट पर अब हमला बोला है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र निर्माण सेना ने मुंबई में पोस्टर लगाकर शिवसेना पर तंज कसा है कि अब कैसा लग रहा है। होर्डिंग मुंबई के साकीनाका क्षेत्र में लगा है। दरअसल, कुछ साल पहले ही शिवसेना ने एमएनएस के पार्षदों को तोड़कर अपने पाले में कर लिया था। इससे एमएनएस खत्म होने की कगार पर पहुंच गई थी। अब शिवसेना के संकट पर राज ठाकरे की पार्टी ने तंज कसा है। 

05:30 PM (IST) Jun 24

विधायक टूरिस्ट बनकर सूरत-गुवाहाटी घूम रहे, इसका मतलब यह नहीं किसी ने इस्तीफा दिया

एनसीपी कोटे से मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि अभी किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया है। जिनको आप बागी कह रहे हैं वह टूरिस्ट बनकर सूरत-गुवाहाटी घूम रहे हैं। सरकार पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही है।

04:54 PM (IST) Jun 24

शरद पवार व उद्धव ठाकरे आज शाम साढ़े छह बजे मिलेंगे मातोश्री में...

शिवसेना में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत के बाद महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सरकार को संकट से उबारने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिलकर मंथन करेंगे। 

04:47 PM (IST) Jun 24

सत्ता आती जाती रहती है: आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के बागियों पर साफ संदेश दिया है कि यह धोखा एक परिवार के साथ धोखा है। सत्ता आती जाती रहती है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता के लालची नहीं हैं। हमें परिवार के सदस्य ने धोखा दे दिया। ज्यादा बोली लगी तो उन्होंने हमें छोड़ दिया। पहले भी लोगों ने शिवसेना को धोखा दिया है।

04:44 PM (IST) Jun 24

जो शिवसेना कभी नहीं छोड़ने की बात करते थे, वह आज भाग गए: उद्धव ठाकरे

शिवसेना का संकट गहराता जा रहा है। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि वह जो हमेशा कहते थे कि शिवसेना छोड़ने की बजाय मर जाएंगे, वह आज भाग गए। वह शिवसेना और ठाकरे के नामों का उपयोग किए बिना कितनी दूर जा सकते हैं। उन्होंने कहा, "आप पेड़ों के फूल, फल और तने छीन सकते हैं लेकिन जड़ों को नष्ट नहीं कर सकते।"

04:36 PM (IST) Jun 24

CM आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में मौजूद जिला नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरी गर्दन और सिर में दर्द था। मैं ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। मैं अपनी आंखें नहीं खोल सका, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं थी। शिवाजी महाराज हार गए, लेकिन लोग हमेशा उनके साथ थे। जिस तरह से मेरे खिलाफ बगावत हुई, यह ठीक नहीं है। जो जाता है उसे जाने दो। सूखे पत्ते जाएंगे तभी नए पत्ते आएंगे। मैंने वर्षा (सीएम आवास) छोड़ा है लड़ाई नहीं।  
 

04:01 PM (IST) Jun 24

तीन घंटे बाद होटल लौटे एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे तीन घंटे बाद गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि वह किसी बैठक या निजी काम के चलते होटल से बाहर गए थे। उनके होटल से निकलने पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी। कहा जा रहा था कि वह मुंबई जा सकते हैं। 
 

02:57 PM (IST) Jun 24

शिवसेना विधायकों की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें सत्ता का मोह नहीं है। उन्होंने सीएम आवास छोड़ा है, लड़ाई नहीं। ठाकरे के नाम के बिना वो कुछ नहीं कर पाएंगे। जैसे बगावत हुई, वो ठीक नहीं।

02:55 PM (IST) Jun 24

बागी विधायकों ने किया शक्ति प्रदर्शन:  एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायक मौजूद हैं। शिंदे का दावा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस बीच बीजेपी विधायक तरंग गोगोई गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे, जहां महाराष्ट्र शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं।

02:29 PM (IST) Jun 24

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया-भाजपा गैर-भाजपा राज्य सरकारों को हर तरह से अस्थिर कर रही है। महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है, वह पूर्व नियोजित लगता है। या तो वे दबाव बनाते हैं, डराते हैं या खरीदते हैं। बिहार में भी लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया, लेकिन सीएम नीतीश कुमार पर दबाव डाला गया और राज्य में भी ऐसा ही हुआ।

02:13 PM (IST) Jun 24

महाराष्ट्र के सियासी युद्ध में चौथा दिन उबाल आ गया है। संजय राउत के बागी विधायकों को मुंबई आकर बात करने का चैलेंज देने के कुछ मिनटों बाद एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से मुंबई के लिए निकल आए हैं। इधर, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिंदे को हटाकर अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया है।

01:45 PM (IST) Jun 24

दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र में जारी राजनीति संकट पर व्यंग्य करते हुए कहा-उन्हें (महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे) भी छुट्टी के लिए असम आना चाहिए।

01:23 PM (IST) Jun 24

नासिक में शिवसेना समर्थकों ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की तस्वीर वाले पोस्टर पर काली स्याही और अंडे फेंके। उनके खिलाफ नारे भी लगाए।

pic.twitter.com/DUtKE2R2S5

 

12:51 PM (IST) Jun 24

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान-कम से कम 17-20 पार्टी विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। इससे वे बचने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें 10-15 बागी भी हैं, जिन्हें भी ईडी के नोटिस मिलने की आशंका है।

12:26 PM (IST) Jun 24

शिवसेना नेता संजय राउत का बयान-हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम जीतेंगे, हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे। अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे। हमारा जिसे सामना करना है, वह मुंबई में आ सकते हैं। इन्होंने (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है। हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है। सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी लगातार संपर्क में हैं। एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के सभी नेता एक-दूसरे के संपर्क में हैं।

12:06 PM (IST) Jun 24

उनका (उद्धव ठाकरे का) समय चला गया है। उनके पास आखिर में 4-5 विधायक रह सकते हैं, बाकि सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएंगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

11:57 AM (IST) Jun 24

NCP चीफ शरद पवार की अगुवाई में पार्टी की बड़ी बैठक चल रही है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब शिवसेना नेता संजय राउत ने सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है।

11:52 AM (IST) Jun 24

शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत में भाजपा के शामिल होने के आरोपों के बीच भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट में कोई भी भूमिका नहीं है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को किसी काम के लिए दिल्ली आए थे। पाटिल की टिप्पणी राकांपा प्रमुख शरद पवार के इस बयान कि 'भाजपा ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के संकट में भूमिका निभाई है' के बाद आई है।

10:50 AM (IST) Jun 24

संजय राउत ने दी एकनाथ शिंदे को चेतावनी-एकनाथ शिंदे गुट जो हमें चुनौती दे रहा है, उसे यह महसूस करना चाहिए कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं। इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर। जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

10:07 AM (IST) Jun 24

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।

10:04 AM (IST) Jun 24

शिवसेना संजय राउत का बयान-संख्या बल कागज़ में ज़्यादा हो सकती है, लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है। (शरद) पवार साहब को धमकियां देने का काम चल रहा है। अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है?

09:40 AM (IST) Jun 24

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।"

09:17 AM (IST) Jun 24

इधर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि एकनाथ शिंदे के खेमे में शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है, क्योंकि आज और विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है।

08:44 AM (IST) Jun 24

शिवसेना ने 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग पर एकनाथ शिंदे ने कड़ा जवाब दिया है कि वे हम बाला साहेब ठाकरे के अनुयायी हैं और कानून जानते हैं। उन्हें डराया नहीं जा सकता है। शिंदे ने कहा कि वे हम बहुत आगे निकल चुके हैं।

08:34 AM (IST) Jun 24

गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा-यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया। पहले कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले।

07:54 AM (IST) Jun 24

गुवाहाटी में मौजूद बागी मंत्री एकनाथ शिंदे की टीम में विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस समय गुवाहाटी के होटल में शिवसेना के करीब 37 विधायक, 9 निर्दलीय और प्रहार जनशक्ति पार्टी के 2 विधायक मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि शिवसेना के करीब 4 विधायक और 5 निर्दलीय और जुड़ सकते हैं।

07:31 AM (IST) Jun 24

उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि पार्टी के चार और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए हैं। इनके अलावा शिवसेना के 3 जबकि 5 और निर्दलीय विधायक एकनाथ शिंदे कैंप से जुड़ेंगे।

07:05 AM (IST) Jun 24

महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे मीडिया से बातचीत करने के लिए आधी रात को मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पारिवारिक आवास मातोश्री से बाहर निकले थे।

pic.twitter.com/KoPl88Wa6x

 

06:48 AM (IST) Jun 24

एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ 49 विधायक हैं। कुछ और विधायक भी उनसे जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि शिंदे आज भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर ऐलान कर सकते हैं।

06:18 AM (IST) Jun 24

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वफादार शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो बुधवार को पार्टी द्वारा बुलाई गई शाम 5 बजे की बैठक में शामिल नहीं हुए।


More Trending News