महाराष्ट्रः अब बीजेपी ने भी ठोका सरकार बनाने का दावा, कहा, हम प्रदेश को देंगे स्थायी सरकार

Published : Nov 15, 2019, 05:40 PM IST
महाराष्ट्रः अब बीजेपी ने भी ठोका सरकार बनाने का दावा, कहा, हम प्रदेश को देंगे स्थायी सरकार

सार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को राज्य में 119 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम प्रदेश को स्थिर सरकार देंगे। 

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापठक के बीच बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बयान देकर प्रदेश की राजनीति को और गर्म कर दिया है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि बीजेपी को राज्य में 119 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ बीजेपी ही स्थिर सरकार दे सकती है। चंद्रकांत पाटिल का ये बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियां जोड़-तोड़ में जुटी हुई हैं। शिवसेना लगातार कह रही है कि राज्य का अगल मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

14 निर्दलीय विधायकों का मिला समर्थन

चंद्रकांत पाटिल ने कहा है, ‘’बीजेपी को 14 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हमारे पास कुल मिलाकर 119 विधायकों की संख्या है। जिससे देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि हमारे बिना सरकार नहीं बन सकती।’’ उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी ने ही सरकार बनाने का विश्वास जताया है। हमारी किसी के साथ चर्चा नहीं लेकिन हम ही स्थिर सरकार देंगे।’’

शिवसेना का होगा सीएम 

राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर एनसीपी की ओर से भी बड़ा बयान समाने आया। एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि निश्चित रूप से सीएम शिवसेना का होगा। उन्होंने कहा, ‘’ये सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि शिवसेना का सीएम कौन होगा? सीएम के पोस्ट को लेकर ही शिवसेना और बीजेपी के बीच में विवाद हुआ तो निश्चित रूप से सीएम शिवसेना का होगा। शिवसेना को अपमानित किया गया है, उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है।’’ बता दें कि सरकार गठन की कोशिशों के तौर पर हिंदुत्व विचारधारा का समर्थन करने वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में उसने इन पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

 

145 का आंकड़ा छूने के लिए हैं बेताब

गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी लेकिन 145 के बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई. बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. वहीं एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल