
NCP Crisis. महाराष्ट्र में चल रही राजनैतिक रस्साकसी के खेल में भतीजे ने शक्ति दिखाई तो चाचा भी कहां पीछे रहने वाले थे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने गुट के नेताओं की बैठक में कहा कि अजित पवार को कोई समस्या थी तो पहले हमसे बात करनी चाहिए थी। उन्होंने बीजेपी को भी लपेटे में लिया और कहा कि कल तक बीजेपी के लोग एनसीपी को भ्रष्ट बताते थे और आज सत्ता के लिए उन्हीं को गले लगा लिया। शरद पवार ने कहा कि हम सत्ता के भूखे नहीं हैं। हमने लोगों के लिए काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे।
एनसीपी मीटिंग में क्या बोले शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आज पूरा देश हमें देख रहा है। एनसीपी के लिए यह मीटिंग ऐतिहासिक है। हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा। पवार ने कहा कि जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया है, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित पवार ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। पार्टी का चुनाव चिन्ह हमारे पास है और हमारे पास ही रहेगा। वह कहीं नहीं जाएगा। जो लोग और पार्टी के कार्यकर्ता हमें सत्ता में लेकर आए थे, वे सभी हमारे साथ हैं। शरद पवार ने कहा कि बीजेपी जिसे भ्रष्ट कहती थी, उन्हीं को साथ मिला रही है।
क्या है महाराष्ट्र का पॉलिटिकल क्राइसिस
गौरतलब है कि अजित पवार ने बीते रविवार को एनसीपी में बगावत किया था। इसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। उनके समर्थक आठ विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है। अजित पवार गुट का दावा है कि एनसीपी के 40 से अधिक विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं मुंबई में अजित पवार गुट की मीटिंग में करीब 35 विधायक शामिल हुए, जिससे साफ जाहिर है कि पार्टी के ज्यादातर विधायक अजित पवार के साथ हैं। अजित पवार ने पार्टी सिंबल के लिए भी कोशिशें तेज कर दी हैं।
यह भी पढ़ें
NCP Crisis: अजित पवार का शरद पवार पर तंज, कहा- चाचा 83 साल के हो गए हैं, अब सिर्फ आशीर्वाद दीजिए