पीरियड वाली छात्राएं अगर पेड़ लगाएंगी तो वे जल जाएंगे...महाराष्ट्र में सरकारी टीचर के बयान पर बवाल

महाराष्ट्र के नासिक के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने मासिक धर्म वाली छात्राओं को पेड़ लगाने से रोका। शिक्षक ने छात्राओं से कहा कि अगर वे पेड़ लगाती हैं तो पेड़ नहीं बढ़ेंगे, जल जाएंगे। आदिवासी विकास विभाग ने शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं।
 

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक स्कूल शिक्षक मासिक धर्म वाली छात्राओं को पेड़ लगाने से रोककर मुश्किल में पड़ गए हैं। उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना त्र्यंबकेश्वर तालुका के देवगांव में स्थित लड़कियों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक आश्रम स्कूल की है। 

बोर्डिंग सुविधा वाले सरकारी स्कूल की एक आदिवासी छात्रा ने आरोप लगाया है कि पुरुष शिक्षक ने उसे और अन्य लड़कियों को मासिक धर्म के चलते वृक्षारोपण अभियान के दौरान पेड़ लगाने से रोका। 12वीं क्लास की छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने कहा कि अगर पीरियड्स वाली लड़कियां पेड़ लगाती हैं तो पेड़ नहीं उगेंगे, वे जल जाएंगे। आदिवासी विकास विभाग ने जांच के आदेश दिए।

Latest Videos

अतिरिक्त कलेक्टर ने की छात्रा से मुलाकात 
आदिवासी विकास विभाग (टीडीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की। अतिरिक्त आयुक्त संदीप गोलेत ने कहा कि छात्राओं, शिक्षकों, अधीक्षक और प्राचार्य सहित सभी के बयान लिए जाएंगे और जांच की जाएगी। बुधवार को नासिक जिले की अतिरिक्त कलेक्टर और टीडीडी परियोजना अधिकारी वर्षा मीणा ने स्कूल में छात्रा से मुलाकात की और उसकी समस्याओं के बारे में पूछा।

शिक्षक ने कहा- मासिक धर्म वाली लड़कियां नहीं लगाएं पेड़
शिकायत में कहा गया है कि शिक्षक ने पिछले सप्ताह स्कूल परिसर में आयोजित वृक्षारोपण अभियान के दौरान मासिक धर्म वाली लड़कियों को पेड़ नहीं लगाने के लिए कहा था। इस स्कूल में 500 लड़कियां पढ़ती हैं। शिक्षक ने छात्राओं से कहा कि जिन्हें मासिक धर्म आ रहा है वे पेड़ों के पास नहीं जाएं। पिछले साल मासिक धर्म वाली छात्राओं ने पेड़ लगाए थे, जिसके चलते पेड़ नहीं बढ़े।

यह भी पढ़ें- फुल मजे से चल रही थी दारू पार्टी, तभी पुलिस की Raid पड़ गई, दरवाजे को कुंडी मारो,कोई न बचके जाने पाए

इसके बाद लड़की ने श्रमजीवी संगठन के नासिक जिला सचिव भगवान मधे से संपर्क किया। मधे ने कहा कि लड़की पुरुष शिक्षक का विरोध नहीं कर सकती, क्योंकि वह उसका क्लास टीचर है और उसे धमकी दी थी कि मूल्यांकन के 80 प्रतिशत अंक स्कूल अधिकारियों के हाथ में हैं।

यह भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान: केंद्र ने 'फ्लैग कोड' में क्या बदलाव किया, कैसे सफल होगा कैंपन, जानें पूरी प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News