अयोध्या के लिए पहली उड़ान का शुभारंभ, इंडिगो फ्लाइट में जमकर लगे 'जय श्रीराम' के नारे

Published : Dec 30, 2023, 03:50 PM ISTUpdated : Dec 30, 2023, 04:36 PM IST
Maharishi Valmiki Airport

सार

दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट में जमकर जय श्रीराम के नारे लगे। 

Maharishi Valmiki international Airport first flight: अयोध्यानगरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किया। महर्षि वाल्मिकी के नाम पर स्थापित इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहली फ्लाइट पहुंची। दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट में जमकर जय श्रीराम के नारे लगे।

 

 

अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट के कैप्टन आशुतोष शेखर ने फ्लाइट से पहले अयोध्या उड़ान की घोषणा करने के साथ यात्रियों का स्वागत किया। फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ ने केक काटा। विमान में चढ़ते समय यात्रियों ने भगवा झंडे भी ले रखे थे। फ्लाइट कैप्टन आशुतोष की घोषणा के बाद यात्रियों ने जय श्रीराम की नारेबाजी शुरू कर दी।

यह मेरे लिए गर्व की बात: कैप्टन आशुतोष शेखर

फ्लाइट कैप्टन आशुतोष शेखर ने कहा: यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इंडिगो ने मुझे इस महत्वपूर्ण फ्लाइट की कमान सौंपी है। यह इंडिगो और हमारे लिए खुशी की बात है। हमें उम्मीद है कि हमारे साथ आपकी यात्रा सुरक्षित और स्वस्थ होगी।

 

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम