शिवरात्रि समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन आदि मौजूद रहे। सद्गुरु ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी डॉ.सुधेश धनखड़ सहित अन्य अतिथि, ध्यानलिंग में सद्गुरु द्वारा आयोजित पंच भूत क्रिया (पांच तत्वों की सफाई) में शामिल हुए। इसके बाद सभी लोग महाशिवरात्रि स्थल-प्रतिष्ठित आदियोगी की प्रतिमा के पास पहुंचे। वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ ने योगेश्वर लिंग को कैलाश तीर्थम अर्पित किया। यहां उन्होंने दुनिया भर में योग के प्रसार के प्रतीक के रूप में महायोग यज्ञ जलाकर रात भर चलने वाले उत्सव का उद्घाटन किया।