बापू की 151वीं जयंतीः राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति ने भी व्यक्त किया आभार

02 अक्टूबर 2020 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इससे पहले मोदी ने ट्वीट करके बापू को नमन किया था।

नई दिल्ली. 02 अक्टूबर 2020 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इससे पहले मोदी ने ट्वीट करके बापू को नमन किया था। पीएम ने लिखा, 'हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।'

लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। 02 अक्टूबर को ही लाल बहादुर शास्त्री की भी 116वीं जयंती है।

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी किया नमन 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओ के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त करता है। वो संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्प लें कि हम सत्या और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र् के कल्यांण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वूच्छ, समृद्ध, सशक्त  व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।'

अमित शाह ने किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया। स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है। गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।'

गुलाम नबी आजाद और गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी श्रद्धांजलि दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts