
MAHBUBNAGAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना की महबूबनगर संसदीय सीट पर BJP का सिक्का चल गया। यहां से बीजेपी ने INC के Manne Srinivas Reddy को 4 हजार 500 वोटों से हराने में कामयाब रहे।
महबूबनगर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े
- TRS नेता मन्ने श्रीनिवास रेड्डी ने 2019 में महबूबनगर से बने थे सांसद
- 12वीं तक पढ़े मन्ने श्रीनिवास रेड्डी के पास 2019 में 6 करोड़ की संपत्ती थी
- 2014 में महबूबूनगर सीट पर TRS के एपी जितेंदर रेड्डी बने थे विनर
- एपी जितेंदर रेड्डी ने 2014 के चुनाव में 14 करोड़ की दौल थी, 4 केस दर्ज
- 2009 में महबूबनगर सीट पर TRS के के. चन्द्रशेखर राव को मिली जीत
- के. चन्द्रशेखर राव के पास 2009 में कुल संपत्ती 2 करोड़ थी, 2 केस दर्ज
- कांग्रेस प्रत्याशी डी. विट्ठल राव का 2004 में महबूबनगर सीट पर कब्जा
नोटः महबूबनगर लोकसभा चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 1506102 थी, जबकि 2014 के चुनाव में 1418668 वोटर थे। तेलंगाना राष्ट्र समिति की प्रत्याशी मन्ने श्रीनिवास रेड्डी 2019 के लोकसभा चुनाव में 411402 वोट पाकर सांसद बने थे। जबकि बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। अरुणा डी. के. 333573 वोट पाकर दूसरे पोजीशन पर थे। वहीं, 2014 के इलेक्शन में यह सीट तेलंगाना राष्ट्र समिति को मिली थी। ए. पी. जितेंदर रेड्डी 334228 वोट पाकर विनर बने थे। हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार जयपाल रेड्डी सुदिनी को 331638 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 2590 वोट था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.