
नई दिल्ली। मनरेगा फंड को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की रात टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। अभिषेक बनर्जी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और करीब तीन घंटे तक थाने में बैठाया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पुलिस ने घसीटा।
कृषि भवन के अंदर मनरेगा फंड जारी करने को लेकर महुआ मोइत्रा अन्य टीएमसी नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्वाचित सांसदों को भारत सरकार के एक मंत्री से मिलने के लिए समय दिए जाने के बाद इस तरह का व्यवहार किया जाता है।"
मोइत्रा ने कहा, "आप हमें घसीट सकते हैं, लेकिन सच्चाई नहीं छिप सकती। आपने अवैध रूप से पश्चिम बंगाल के हजारों करोड़ रुपए के मनरेगा फंड को रोक लिया है। भारत आपको 2024 में बाहर फेंक देगा।"
इससे पहले मंगलवार को, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए प्रदर्शनकारियों को डराने-धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल को धन जारी करने के लिए दबाव बनाने के लिए नई दिल्ली में एकत्र हुए थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.