जर्मनी में रचाई शादी, ‘रात के हमसफर’ पर किया डांस: महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा का रोमांटिक वीडियो वायरल

Published : Jun 08, 2025, 06:55 PM IST
mahua moitra

सार

Mahua Moitra और Pinaki Misra ने जर्मनी के बर्लिन में रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ‘Raat Ke Humsafar’ पर डांस वीडियो। केक पर दिखे गाउन, गॉवेल और हैंडबैग जैसे निजी डिटेल्स। जानिए दोनों नेताओं की प्रेम कहानी और बैकग्राउंड।

Mahua Moitra Viral Dance Video: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और बीजद (BJD) नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता पिनाकी मिश्रा (Pinaki Misra) अब आधिकारिक रूप से जीवनसाथी बन गए हैं।

30 मई को दोनों ने जर्मनी के बर्लिन (Berlin) में एक निजी समारोह में शादी की। शादी का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘रात के हमसफर’ पर डांस करते दिख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते ही हुआ वायरल

महुआ मोइत्रा ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें वे और पिनाकी मिश्रा मैचिंग पीच कलर की आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। महुआ ने हल्की गुलाबी बनारसी सिल्क साड़ी और ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई थी, वहीं पिनाकी मिश्रा ने पीच वेस्टकोट पहना था।

 

 

केक पर दिखा पर्सनल टच: गॉवेल, बैग और ब्रिफकेस

दोनों ने एक खूबसूरत टू-टियर वेडिंग केक भी काटा, जिसकी तस्वीर महुआ ने सोशल मीडिया पर शेयर की। केक पर छोटी-छोटी डिटेलिंग थी — जैसे गॉवेल (gavel), ब्रिफकेस, हैंडबैग और चश्मा। यह सब महुआ और पिनाकी की पर्सनैलिटी और प्रोफेशन को दर्शाते हैं।

राजनीति और प्रोफेशन का अनोखा संगम

महुआ मोइत्रा का जन्म 1974 में हुआ था। वह न्यूयॉर्क और लंदन में इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में करियर बनाने के बाद भारतीय राजनीति में आईं और तृणमूल कांग्रेस की सबसे मुखर सांसदों में गिनी जाती हैं।

वहीं, पिनाकी मिश्रा, जिनका जन्म 1959 में हुआ, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और पुरी (Puri, Odisha) से चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वे बाद में नवीन पटनायक की बीजद पार्टी से जुड़ गए थे।

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

हालांकि, एक्स (X) पर एक यूज़र ने यह भी लिखा: राजनीतिक विचारधाराएं कभी नहीं मिलतीं, लेकिन कुछ रिश्तों को विचारधाराओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

राजनीति से परे एक खूबसूरत रिश्ता

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी दिखाती है कि राजनीति से परे भी इंसानी रिश्ते कितने सुंदर और निजी होते हैं। यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, और शायद आने वाले दिनों में और भी तस्वीरें और वीडियो सामने आएं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग