गिरिराज सिंह के 'ठुमका' बयान पर महुआ मोइत्रा का पलटवार-'पहले अपने मंत्रालय का हाल देखें...'

Published : Dec 07, 2023, 02:24 PM IST
giriraj matter

सार

हाल ही में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया था। अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने गिरिराज सिंह को जवाब दिया है। 

Giriraj Singh Mahua Moitra. भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर आजकल मानों तीसरी दुनिया में हैं। पश्चिम बंगाल भ्रष्टाचार में डूब रहा है और गरीबों का हक छीना जा रहा है। लेकिन वे फिल्म फेयर में सलमान खान के साथ ठुमके लगा रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह को जवाब दिया है और कहा है कि वे जब भी बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं।

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री के बयान पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमने कहा था कि गिरिराज सिंह यह नहीं बताते कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। आपके अपने मंत्रालय में मनरेगा मजदूरों की 7,000 करोड़ रुपए चोरी हो गए। जिन मजदूरों ने मजदूरी की है, उनका पैसा रोककर बैठे हैं। महुआ ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह झूठे व्यक्ति हैं और जब भी बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं। पहले उन्होंने ठुमके लगाने जैसे शब्द का प्रयोग किया और अब कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है। जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी मामले में निलंबन की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। इस मामले को लेकर भी बीजेपी के नेताओं के निशाने पर महुआ मोइत्रा रही हैं।

गिरिराज सिंह ने आखिर क्या कहा था

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी के डांस पर टिप्पणी की थी। जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 29वें संस्करण का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने डांस किया था। इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वे जश्न मना रही हैं, ठुमके लगा रही हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है। अब इस कमेंट को लेकर राजनीति गर्म हो गई है और कई नेताओं ने गिरिराज सिंह के बयान पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें

सचिन-विराट, BIG B-अंबानी-अडानी...श्रीराम मंदिर उद्घाटन में जुटेंगे 3 हजार VVIP

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला