सार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह (Ram Mandir Opening) 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया है। इसमें देश के कोने-कोने से आम और खास लोगों को आमंत्रित किया गया है।

 

Ram Mandir Opening. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, गौतम अडानी, रतन टाटा, अरूण गोविल, दीपिका चिखलिया जैसी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। यह उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित किया गया है। इसके लिए करीब 8000 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं, जिनमें 3000 से ज्यादा वीवीआईपी लोग हैं। उद्घाटन के दौरान मंदिर कारसेवा से जुड़े परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा करीब 50 विदेश पत्रकारं, जजों, वैज्ञानिकों, पत्रकारों और कवियों सहित अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन के लिए खास तौर पर रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम और सीता का रोल करने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिलखिया को आमंत्रित किया गया है। वहीं मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा जैसे उद्योगपति, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली भी पहुंचेंगे। आरएसएस चीफ मोहन भागवत, योग गुरू बाबा रामदेव, 4000 साधू-संत, लेखक, पत्रकार भी अयोध्या आएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि हम 50 देशों के कम से कम 1-1 रिप्रेजेंटेटिव को आमंत्रित कर रहे हैं। कारसेवा के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले 50 कारसेवकों के परिवार भी आएंगे। राय ने कहा कि हमने पुजारियों, शंकराचार्य, सिविल सर्वेंट, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स, संगीतकारों और पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया है।

क्या कहते हैं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि राम लला इस वक्त 5 वर्षीय बालक के तौर पर विराजमान हैं। उद्घाटन के लिए हमने तीन मूर्तियां तैयार कराई हैं। इसके लिए कर्नाटक और राजस्थान से पत्थर मंगााए गए हैं। सबसे खूबसूरत मूर्ति को हमने उद्घाटन के लिए चयनित किया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि देश और विदेश से 8000 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं और सभी पर चंपत राय के सााइन हैं। हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है और पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080 यानि 22 जनवरी 2024 सोमवार को रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे और पूरा विश्व इसका साक्षी बनेगा।

यह भी पढ़ें

कौन बनेगा मुख्यमंत्री: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बड़ी मीटिंग, क्या 3 CM के नाम पर खत्म होगा सस्पेंस?