मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसला एयर इंडिया विमान, तीन टायर फटे, इंजन को नुकसान

Published : Jul 21, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 03:47 PM IST
रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

सार

Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई। एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

Air India Flight: सोमवार सुबह मुंबई में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के बीच कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई।

लैंडिंग के वक्त रनवे से कैसे फिसला विमान?

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2744 कोच्चि से मुंबई पहुंची थी। उस वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी। जैसे ही विमान मेन रनवे पर उतरा, वह फिसल कर किनारे की ओर चला गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लैंडिंग के दौरान विमान के तीन टायर फट गए और इंजन में मलबा चला गया, जिससे उसे थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

विमान कुछ देर के लिए कीचड़ में फंसता दिखा, लेकिन उसकी रफ्तार इतनी थी कि वह खुद को रनवे पर खींच कर सुरक्षित गेट तक पहुंचा।

सभी यात्री सुरक्षित

हादसे के बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को संभाला। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के माइलस्टोन कॉलेज पर गिरा चीनी F-7 विमान, देखें Horrifying Video

एयर इंडिया और एयरपोर्ट का बयान

एयर इंडिया ने कहा, “फ्लाइट AI2744 बारिश के चलते रनवे से फिसल गई थी, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को जांच के लिए खड़ा कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।” वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया, “सुबह 9:27 बजे यह घटना हुई। हमारी इमरजेंसी टीम तुरंत सक्रिय हुई। रनवे को हल्का नुकसान हुआ है, इसलिए अब सेकेंडरी रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है।”

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान