बांग्लादेशी एयरफोर्स का चीनी विमान एफ-7 क्रैश हो गया है। यह लड़ाकू विमान एक कॉलेज की छत पर गिरा, जिससे कई छात्र झुलस गए। 19 लोगों की मौत हुई है। 

Bangladesh Air Force Jet Crashes: बांग्लादेशी वायुसेना का चीनी विमान एफ-7 (F-7 jet) क्रैश हो गया है। यह विमान ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की इमारत पर गिरा। हादसे में 19 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है। करीब 100 लोग घायल हुए।

F-7 विमान से पायलटों को दी जाती है ट्रेनिंग 

चीन का F-7 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है। इसका इस्तेमाल पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग देने में होता है। विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें दिख रहा है कि एक घायल व्यक्ति को लोग ले जा रहे हैं। उसके कपड़े पूरी तरह जल गए हैं। लोग चीख रहे हैं।

Scroll to load tweet…

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दौड़ बचावकर्मी

वीडियो में घटना स्थल से आग और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। बचावकर्मी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दौड़ रहे थे। विमान की चपेट में आकर कुछ छात्र झुलस गए थे। उनके शरीर से बहुत खून बह रहा था। वे अफरा-तफरी के बीच इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे थे।

एम्बुलेंस नहीं मिला तो घायल छात्रों को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एम्बुलेंस नहीं मिलने के चलते सेना के जवानों ने घायल छात्रों को अपनी गोद में उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान दोपहर करीब 1.30 बजे माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत से टकराया।

Scroll to load tweet…

म्यांमार वायु सेना का F-7 भी इसी साल हुआ था क्रैश

बता दें कि इस साल हादसे का शिकार होने वाला यह दूसरा चीनी F-7 विमान है। पिछले महीने, म्यांमार वायु सेना का एक F-7 लड़ाकू विमान सागाइंग क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें पायलट की मौत हो गई थी।

कॉलेज में चल रही थी क्लास, आसमान से आ गिरा विमान

विमान जिस समय गिरा क्लास चल रही थी। कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुरुआती बचाव कार्य किया। इसके बाद सेना के जवान और अग्निशमन विभाग के लोग पहुंचे। एक शिक्षक ने बताया कि विमान 3 मंजिला स्कूल की इमारत के सामने वाले हिस्से से टकराया। कई छात्र अंदर फंस गए थे।

बांग्लादेश एयरफोर्स ने की हादसे की पुष्टि

बांग्लादेश एयरफोर्स ने हादसे की पुष्टि की है, लेकिन कारण नहीं बताया है। यह भी नहीं बताया है कि पायलट विमान से बाहर निकला या नहीं। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 30 से ज्यादा घायलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को पास के दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मोहम्मद यूनुस बोले- हादसे की होगी जांच

बांग्लादेश की सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार विमान हादसे के कारणों की जांच करेगी। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, "इस हादसे में वायु सेना, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। यह देश के लिए गहरे दुख की घड़ी है।"