Jaguar Plane Crash Churu : राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक कि शव टुकड़ों में मिले। 

Jaguar Plane Crash Churu : राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार सुबह हुआ भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट हादसा अब तक के सबसे भीषण सैन्य हादसों में गिना जा रहा है। यह हादसा हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से भी ज्यादा खतरनाक और भयावह रहा। चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव के पास हुए इस हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की मौत हो गई है।

चश्मीदीदों ने बताया कितना भयानक था जगुआर जेट हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तेज आवाज के साथ जमीन से टकराया और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया और पूरा विमान जलकर राख हो गया। शवों की हालत इतनी खराब है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। पायलट और को-पायलट के शव आधा किलोमीटर तक फैले इलाके से टुकड़ों में बटोरे जा रहे हैं।

सूरतगढ़ एयरबेस रवाना हुआ थ जगुआर जेट

राजलदेसर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद वायुसेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और फोरेंसिक जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह एक ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भर रहा विमान था, जो श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ एयरबेस से रवाना हुआ था। उड़ान के कुछ ही समय बाद तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हो गया।

कितना ताकतवर है जगुआर फाइटर जेट

गौरतलब है कि जगुआर फाइटर जेट एक सुपरसोनिक ग्राउंड अटैक विमान है, जिसकी रफ्तार 1700 किमी/घंटा तक होती है। भारतीय वायुसेना इसका उपयोग स्ट्राइक मिशन, एंटी-शिप ऑपरेशन और रडार सिस्टम को नष्ट करने जैसे मिशनों में करती है। फिलहाल, वायुसेना की विशेष टीम दुर्घटना की जांच में जुटी है। हादसे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो इसकी भयावहता को बयां कर रही हैं।