पंजाब: मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा हादसा, बहुमंजिला इमारत ढहने से तीन लोगों की हुई मौत

पंजाब में गुरुवार को मोहाली जिले के डेराबस्सी में (Dera Bassi) में एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। फ़िलहाल मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य जारी है। बचाव दल के साथ स्थानीय लोग भी अभियान में सहयोग कर रहे हैं। हालांकि हादसे की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 10:54 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 04:27 PM IST

मोहाली. पंजाब में गुरुवार को मोहाली जिले के डेराबस्सी में (Dera Bassi) में एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। फ़िलहाल मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य जारी है। बचाव दल के साथ स्थानीय लोग भी अभियान में सहयोग कर रहे हैं। हालांकि हादसे की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इमारत निर्माणाधीन थी और वहां मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए घटना स्थल पर एंबुलेंस मौजूद है। पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम, एंबुलेंस और नगर काउंसिल डेराबस्सी के अधिकारी और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि हादसा डेराबस्सी के मुख्य बाजार में हुआ है, मलबे के नीचे दबे कई मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बताया कि इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और अभी कईयों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।

 

Share this article
click me!