दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज: कश्मीर के चिनाब ब्रिज को देखकर बोले मालदीव के मंत्री- 'वेरी इंप्रेस्ड'

Published : May 21, 2023, 10:55 AM IST
chenab bridge

सार

कश्मीर में दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज बनाया गया है। दुनिया के दूसरे देश भी अब इस ब्रिज की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इसी कड़ी में मालदीव के मंत्री का नाम भी जुड़ गया है। 

Chenab Rail Bridge Kashmir. कश्मीर में बना चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा रेलवे पुल है। चिनाब नदी के ऊपर बने इस ब्रिज की लंबाई 359 मीटर है। यह 35 मीटर लंबा है, जिसकी लंबाई एफिल टावर से भी ऊंची है। इसे देखकर मालदीव के नेशनल प्लानिंग, हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्टर मिनिस्टर ने कहा कि इंडियन रेलवे ने जिस तरह से ब्रिज का निर्माण देश के लिए किया है, वह बहुत ही प्रभावित करने वाला है।

चिनाब ब्रिज को लेकर मालदीव के मंत्री का बयान

मालदीव के नेशनल प्लानिंग, हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्टर मिनिस्टर मोहम्मद असलम ने एक डेलीगेशन के साथ चेनाब ब्रिज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत प्रभावित करने वाला है। इस पर नार्दर्न रेलवे ने ट्वीट किया है कि- हिज एक्सेलेंसी मोहम्मद असलम, मिनिस्टर ऑफ नेशनल प्लानिंग, हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर रिपब्लिक ऑफ मालदीव और हिज एक्सेलेंसी शिफाज अली ने चिनाब ब्रिज का दौरा किया है। इस दौरान मोहम्मद असलम इस निर्माण से बेहद प्रभावित हुए।

 

 

उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट

चिनाब ब्रिज का निर्माण उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इससे भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने का काम किया है। यह दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज है। जम्मू कश्मीर के रइसी जिले में चिनाब नदी के उपर इस पुल का निर्माण किया गया है। उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एसपी माही और अन्य सीनियर अधिकारियों ने मालदीव के मंत्री को रेलवे ब्रिज की जानकारी ब्रीफ की है। रेल मंत्रालय का कहना है कि दिसंबर 2023 या फिर जनवरी 2024 में इस ब्रिज को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Quad बैठक में पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्यों कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए

 

PREV

Recommended Stories

वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली : कांग्रेस-BJP की आर-पार की लड़ाई, Sambit Patra-Pramod Tiwari की जुबानी जंग
असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा