कर्नाटक कैबिनेट का फैसला: CM सिद्धारमैया ने पार्टी के 5 वादों को दी सैद्धांतिक मंजूरी, जाने कौन सी स्कीम्स और कितना होगा खर्च?

कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया (CM Siddharamaiah) ने कैबिनेट की पहली मीटिंग के बाद कहा कि पार्टी ने मेनिफेस्टो में जो 5 वादे किए थे, उन्हें सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी गई है।

Karnataka Cabinet. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। सीएम सिद्धारमैया ने मीटिंग के बाद कहा कि पार्टी द्वारा चुनावी मेनिफेस्टो में किए गए 5 वादों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करना हमारी पहली और नैतिक जिम्मेदारी है।

कर्नाटक कैबिनेट का फैसला

Latest Videos

कर्नाटक कैबिनेट के फैसले के अनुसार गृह ज्योति स्कीम पर 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस स्कीम के माध्यम से हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। परिवार की हेड महिला सदस्य के खाते में प्रति महीने 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। अन्न भाग्य योजना के तहत हर परिवार को प्रतिमाह 10 किलो चावल दिया जाएगा। बेरोजगार स्नातकों को सरकार की तरफ से 3000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जबकि डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए प्रतिमाह का आर्थिक सहायता कर्नाटक सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। सरकारी बसों में राज्य की महिलाओं को फ्री पास मुहैया कराए जाएंगे।

22 से 24 मई के बीच विधानसभा का सत्र

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सभी वादों के लिए गाइडलाइंस दी गई हैं और कैबिनेट की अगली मीटिंग में इस चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 से 24 मई के बीच विधानसभा सत्र बुलाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस के सभी 5 वादों को पूरा करने में प्रतिवर्ष 50,000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। सीएम ने यह भी कहा कि इंदिरा कैंटीन की शुरूआत भी जल्द से जल्द की जाएगी। सीएम ने कहा कि हमे 165 वादे किए हैं जिनमें से 158 वादे भी पूरे होंगे। हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे।

कर्नाटक में चलाई जाएंगी 30 नई योजनाएं

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सभी वादे पूरे करने के अलावा कर्नाटक सरकार 30 नई स्कीमें भी चलाएगी। जिसमें इंदिरा कैंटीन, कर्ज माफी, विद्याश्री, सौभाग्य, पशु भाग्य जैसी योजनाएं शामिल हैं। यह ऐसी योजनाएं हैं जिनका जिक्र मेनिफेस्टो में नहीं किया गया है। सीएम ने कहा कि विपक्ष अफवाहें फैला रहा है कि ऐसी योजनाओं से राज्य की अर्थव्यवस्था खराब होगी लेकिन हमने अनुमान लगाया है कि इन पर 50,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कर्नाटक राज्य का बजट 3.10 लाख करोड़ है जिसमें हर वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है। हम जुलाई में 3.25 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें

PM Modi की विदेश यात्रा: बाइडेन और अल्बनीज की अनोखी शिकायत? जानें कैसे भारतीय संस्कृति को पहचान दिला रहे पीएम मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result