जम्मू-कश्मीर चुनाव में खड़गे का बयान, मचा बवाल

Published : Aug 22, 2024, 05:00 PM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 12:17 AM IST
Kharge

सार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जम्मू-कश्मीर चुनाव से जुड़े बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। खड़गे के कथित रूप से जम्मू-कश्मीर जीतने के बाद पूरे भारत पर कंट्रोल करने वाले बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

Jammu Kashmir Assembly Election: देश एक बार फिर चुनावी मोड में आ चुका है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। करीब एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस सहित क्षेत्रीय दल भी सरकार बनाने की होड़ में शामिल हो चुके हैं। इस होड़ में नेताओं की जुबान भी तेजी से फिसलनी शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कथित रूप से जम्मू-कश्मीर जीतने के बाद पूरे भारत पर कंट्रोल करने वाले बयान ने उनके विरोधियों को हमलावर होने का मौका दे दिया है। सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस अध्यक्ष की जमकर आलोचना की जा रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पार्टी की चुनावी तैयारियों को परखने पहुंचे खड़गे ने कथित तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव अगर हम जीतेंगे तो सारा हिंदुस्तान हमारे कब्ज़े में होगा।

खड़गे के इस बयान के बाद विरोधी दल बीजेपी के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना हो रही है।

 

 

एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस को हिंदुओं से नफरत है। कांग्रेस अध्यक्ष भी इसलिए एंटी-हिंदू बयान दे रहे हैं। 

 

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में स्पेशल स्टेटस खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने है। यहां पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को तो दूसरे चरण के लिए वोटिंग 25 सितंबर को होगी। पहली अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए वोट पड़ेंगे। मतों की गिनती और रिजल्ट 4 अक्टूबर को तय है।

यह भी पढ़ें:

ममता की पीएम मोदी को चिट्ठी: रेप के मामलों पर स्पेशल फास्ट-ट्रैक कोर्ट की मांग

PREV

Recommended Stories

Bengaluru News: मसाज पार्लर में काम करने पर पति ने किया नई-नवेली पत्नी का मर्डर
दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी तस्वीर क्यों शेयर की?