मल्लिकार्जुन खड़गे को INDIA गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव लेकिन...

मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव लाया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 19, 2023 12:37 PM IST / Updated: Dec 19 2023, 07:38 PM IST

INDIA bloc meeting in New Delhi: विपक्षी दलों के मंच इंडिया की महत्वपूर्ण मीटिंग नई दिल्ली में चल रही है। विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में चल रही मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव लाया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिया। हालांकि, मीटिंग में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले हम सबको मिलकर चुनाव जीतना है। चुनाव जीतने के बाद डिसाइड हो सकता है कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा?

मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता। कर्नाटक के रहने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे दलित चेहरा हैं। कर्नाटक चुनाव की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Latest Videos

खड़गे बोले-चुनाव जीतना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता चुनाव जीतना है। हम प्रधानमंत्री का नाम तय करने से पहले जीतने के बारे में सोचेंगे। अगर कोई सांसद नहीं होगा तो इसका कोई मतलब नहीं है। प्रधान मंत्री के बारे में बात करते हुए हम पहले बहुमत हासिल करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक बहुत ही सफल, सार्थक बैठक थी। सभी ने दिल खोलकर बातचीत की। आलोचना भी हुई। जहां 25-26 पार्टियां एक साथ बैठेंगी वहां थोड़ी-बहुत आलोचना तो होनी ही चाहिए ताकि आगे बातचीत सफल हो सके। मुख्य फोकस सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर था। कई चीजों पर चर्चा हुई लेकिन सब कुछ आज ही तय नहीं किया जा सकता। सीट बंटवारे पर चर्चा तुरंत शुरू की जानी चाहिए, इसी पर चर्चा हुई।

पीएम चेहरे पर चर्चा नहीं हो सकी

सांसद पीसी थॉमस ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव पीएम फेस के लिए आया था लेकिन अंतिम समय सुझाव आने की वजह से चर्चा नहीं हो सका। ममता बनर्जी ने दलित चेहरा पीएम पद केलिए सामने लाने का प्रस्ताव दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि यह अच्छा होगा अगर हम प्रोजेक्ट कर सकें एक दलित प्रधानमंत्री।इस मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई क्योंकि वह सबसे आखिर में बोलीं।

यह भी पढ़ें:

2/3 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बीच क्रिमिनल लॉ विधेयक पर बहस, मनीष तिवारी बोले- देश को पुलिस राज्य में बदलने की कोशिश

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump