प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा, राज्य सरकार सभी जरूरतमंदों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाएगी। उन्होंने कहा, राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है।
कोलकाता/भुवनेश्वर. ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए अब कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोरोना के चलते मंदिर को 9 महीने बाद 3 जनवरी को खोला गया था। हालांकि, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होती थी। हालांकि, अब 21 जनवरी से बिना रिपोर्ट के श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे।
बंगाल में सभी को फ्री वैक्सीन
उधर, प बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा, राज्य सरकार सभी जरूरतमंदों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाएगी। उन्होंने कहा, राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोगाम को 16 जनवरी से शुरू किया जाना है। मोदी सरकार ने शनिवार को इसका ऐलान किया था। पीएम ने कैबिनेट सेक्रेटरी, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा भी लिया था।
अन्य राज्य कर चुके ऐलान
ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। इससे पहले दिल्ली समेत कई राज्यों ने मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन फ्री में लगना चाहिए। हालांकि, भाजपा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को फ्री वैक्सीन देने का वादा किया था।
इन लोगों को दी जानी है प्राथमिकता
देश में पहले चरण में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता दी जानी है, उनकी भी लिस्ट तैयार हो चुकी है। देश में स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों (जिन्हें पहले से कोई बीमारी है) को वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार ने यह नहीं कहा है कि वैक्सीन के लिए आम लोगों से पैसे लिए जाएंगे या नहीं।
Co-WIN को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Co-WIN नाम के वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम को भी हरी झंडी दिखाई है। ये एक युनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो कि रियल टाइम की जानकारी उपलब्ध कराएगा। जैसे- वैक्सीन स्टॉक्स, टेंपरेचर स्टोरेज और इस वैक्सीन को लेने वालों की ट्रैकिंग। ये सब प्रोग्राम मैनेजर्स की निगरानी में होगा। साथ ही वैक्सीन लेने वालों को एक डिजीटली सर्टिफिकेट देगा। इस प्रोग्राम के तहत 79 लाख लाभार्थियों का नाम रजिस्टर्ड कर लिया गया है। डिजीटली सर्टिफिकेट देगा। इस प्रोग्राम के तहत 79 लाख लाभार्थियों का नाम रजिस्टर्ड कर लिया गया है।
41 एयरपोर्ट्स पर की जाएगी वैक्सीन की डिलीवरी
देशभर में 41 एयरपोर्ट्स को तय किया गया है, जहां पर कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी की जाएगी। उत्तरी भारत में दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र में कोलकाता और गुवाहाटी को मिनी हब बनाया जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि गुवाहाटी को पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए नोडल प्वॉइंट बनाया गया है। चेन्नई और हैदराबाद दक्षिण भारत के लिए निर्धारित प्वॉइंट्स होंगे।